बिलासपुर में मंत्री नेगी का BJP पर हमला:बोले- केंद्र ने चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की, केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरे होने के जश्न की तैयारियों के दौरान मंगलवार को प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने बिलासपुर में भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने धनबल का इस्तेमाल कर चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की है। नेगी ने आरोप लगाया कि ईडी और सीबीआई जैसे केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करके लोकतंत्र का मजाक बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर लोकतंत्र में इस तरह की हरकतों की निंदा नहीं की जाती, तो चुनाव कराने का कोई औचित्य नहीं रह जाता। अगर सरकार खरीद-फरोख्त से ही बननी है, तो लोकतंत्र के मूल्यों का क्या महत्व रह जाएगा। मंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार ने हिमाचल में पारदर्शिता और जनहित के लिए काम किया है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष राज्य सरकार के विकास कार्यों को बाधित करने की कोशिश कर रहा है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *