जयपुर घूमने आई महाराष्ट्र की युवती से रेप:होटल में दोस्त के साथ रुकी थी, इमोशनल ब्लैकमेल कर किया शादी का वादा

जयपुर घूमने आई महाराष्ट्र की युवती से रेप का मामला सामने आया है। होटल में ठहरे दोस्त ने इमोशनल ब्लैकमेल कर शादी का वादा कर रेप किया। शादी करने का झांसा देकर चार साल तक देहशोषण करता रहा। सदर थाने में पीड़िता ने आरोपी दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (सदर) बलवीर सिंह कर रहे हैं। पुलिस ने बताया- महाराष्ट्र की रहने वाली 30 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया- साल-2020 में उसकी मुलाकात महाराष्ट्र निवासी सूरज से हुई थी। बातचीत के दौरान एक-दूसरे के मोबाइल नंबर शेयर कर लिए। मोबाइल पर चैट कर बातचीत के दौरान दोनों अच्छे दोस्त बन गए। दिसम्बर-2020 में बहन-भाई के साथ राजस्थान घूमने आने के दौरान आरोपी दोस्त सूरज ने साथ चलने के लिए जिद्द की। दिसम्बर-2020 में जयपुर घूमने आने पर होटल में ठहरे। होटल में ठहरने के दौरान सूरज की तबीयत खराब हो गई। तबीयत के बारे में पूछने रूम में जाने पर इमोशनल ब्लैकमेल कर शादी करने का वादा कर रेप किया। इसके बाद शादी करने का झांसा देकर पिछले चार सालों से देहशोषण करता रहा। शादी करने का दबाव बनाने पर आरोपी ने मना कर दिया। धोखे का एहसास होने पर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *