बदायूं में पंचायत अफसर के बेटे की हत्या:छोटे बेटे ने बड़े को गोली मारी, मां बोली- दोस्त संग जाने पर टोका था

बदायूं में पंचायत अफसर के बेटे की घर में हत्या कर दी गई। वारदात को छोटे भाई ने अंजाम दिया। मां ने बताया कि दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद छोटे भाई ने घर में रखी पिस्टल से कई फायर किए। इसके बाद वह मौके से भाग निकला। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की। वारदात शुक्रवार दोपहर सदर कोतवाली के मोहल्ला चौधरी सराय की है। खालिद अली सलारपुर ब्लॉक में ADO पंचायत हैं। वह सुबह ड्यूटी पर चले गए। घर में बड़ा बेटा अमन (24), छोटा बेटा आदिल और मां हुमा थीं। मां ने बताया-आदिल के दो दोस्त उसे बुलाने घर आए थे। ऐसे में वह नहाने जाने लगा। अमन भी नहाने की तैयारी में था। अमन ने उसे फटकार दिया। कहा कि दिनभर घूमता रहता है। पढ़ाई लिखाई किया करो। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद आदिल घर में रखी पिस्टल निकाल लाया। अमन पर कई फायर किए। बताया जा रहा है कि अमन को दो गोली लगी है। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। अमन को नजदीकी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मरने वाला युवक छह भाई थे। इनमें अमन सबसे बड़ा था। बाकी का एक भाई दिल्ली तो एक बरेली में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। अमन डी फार्मा की पढ़ाई कर चुका था। घटना के वक्त घर में दोनों भाइयों के अलावा मां हुमा थीं। अब्बू की पिस्टल से मारी गोली
मां हुमा ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच देखते ही देखते गालीगलौज होने लगी। नौबत हाथापाई की आ गई तो मैं बीच बचाव करने लगी। इसी बीच छोटा वाला वहां से भागा और अंदर कमरे में रखी अपने अब्बू की पिस्टल ले आया। दूसरे गेट से भाग गया छोटा बेटा
मां ने रो रोकर बताया कि इसी बीच अमन को तीन गोलियां मारी और गोली लगते ही वो गिर पड़ा। मैं कुछ समझ पाती छोटा वाला दूसरे गेट से भाग गया। मैं रोई चिल्लाई तो आसपास के लोग आ गए। किसी ने इनके अब्बू को फोन किया तो वो भी आ गए और अमन को अस्पताल ले गए। मुझे नहीं पता था कि अब वो वापस जिंदा नहीं लौटेगा। SSP डॉ ब्रजेश सिंह ने बताया- छोटे भाई ने बड़े की गोली मारकर हत्या की है। शव पोस्टमॉर्टम को भेजा गया है। तहरीर नहीं मिली हम तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है….

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *