ABVP पदाधिकारियों पर FIR दर्ज:सूरजपुर कलेक्ट्रेट का गेट तोड़ने और सरकारी काम में बांधा डालने का आरोप, DEO ने रिपोर्ट दर्ज कराई

सूरजपुर में कलेक्टोरेट का मुख्य गेट तोड़ने के आरोप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर कोतवाली थाना में की गई है। एबीवीपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शुक्रवार को छात्र को पेड़ से लटकाए जाने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपने कलेक्टोरेट पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने कलेक्टोरेट का मुख्य गेट तोड़ दिया। गेट तोड़े जाने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीएम शिवानी जायसवाल ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन के तरीके पर समझाया। इनके खिलाफ केस दर्ज हुआ जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने इस मामले में शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाने, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने, शासकीय कर्मचारियों को भयभीत करने और शासकीय कार्यालय में अवैध प्रवेश करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी शिकायत पर एबीवीपी के सूरजपुर जिला संयोजक विकास ठाकुर सहित अन्य के खिलाफ सूरजपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *