ASI ने पुलिस बैरक में फांसी लगाकर की आत्महत्या:बालोद में पंखे पर लटका मिला शव, वजह साफ नहीं, दुर्ग के रहने वाले थे

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पुलिस बैरक में सहायक उपनिरीक्षक (ASI) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे आरक्षक बैरक पहुंचे तो एएसआई को पंखे पर फंदे से झूलते देखा। तत्काल आस-पास के लोगों को बुलाकर उन्हें नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक हीरामन मंडावी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चिखलकसा मॉर्च्युरी भेज दिया है। हीरामन मंडावी दल्लीराजहरा थाने में पदस्थ थे। घटना दल्लीराजहरा थाना इलाके की है। 7 महीने पहले अर्जुन्दा से हुआ था ट्रांसफर एएसआई हीरामन मंडावी दुर्ग जिले के बोरसी के रहने वाले थे। उनका परिवार वहीं रहता है। वो लंबे समय से बालोद जिले में सेवाएं दे रहे थे। वे यातायात विभाग समेत जिले के कई थानों में पदस्थ रह चुके थे। 7 महीने पहले ही उनका ट्रांसफर अर्जुन्दा से दल्लीराजहरा थाने में हुआ था। सहकर्मियों के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 11 बजे तक वे थाने में कार्यरत रहे और उसके बाद सोने चले गए। सुबह जब कुछ जवान स्नान कर लौटे तो उन्होंने हिरामन को फंदे पर झूलते देखा। आत्महत्या की वजह साफ नहीं- सीएसपी इस मामले में दल्लीराजहरा सीएसपी चित्रा वर्मा का कहना है कि, पुलिस के बैरक में ही हीरामन मंडावी रहते थे। उसी कमरे में फांसी लगाई है। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। …………………………………. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… दुर्ग RPF की महिला सिपाही ने की खुदकुशी:कमरे में फंदे से झूलती मिली लाश, बीमारी के चलते सुसाइड की आशंका दुर्ग RPF में पदस्थ महिला आरक्षक रमा ध्रुव (25 साल) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों ने बताया कि युवती ने बीमारी से परेशान होकर ऐसा कदम उठाया है। मोहन नगर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *