BCCI की अपेक्स काउंसिल मीटिंग 22 दिसंबर को:रोहित-कोहली के कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव संभव, डोमेस्टिक में विमेंस की मैच फीस भी बढ़ेगी

BCCI 22 दिसंबर को होने वाली अपेक्स काउंसिल मीटिंग में महिला क्रिकेटरों की घरेलू मैच फीस बढ़ाने का फैसला कर सकता है। यह मीटिंग वर्चुअल होगी। मीटिंग में मेंस प्लेयर्स के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर भी चर्चा होगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली अब केवल वनडे खेलते हैं, इसलिए उनकी ग्रेड में बदलाव हो सकता है। डोमेस्टिक अंपायरों और मैच रेफरी की फीस बढ़ाने का प्रस्ताव भी एजेंडा में है। इसके अलावा बोर्ड अपनी डिजिटल प्रॉपर्टीज, स्ट्रीमिंग अधिकार और वेबसाइट अपग्रेड पर भी अपडेट देगा। विमेंस टीम ने हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप जीता था
इंटरनेशनल लेवल पर विमेंस और मेंस को बराबर मैच फीस (पे-पैरिटी) मिलती है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। महिला खिलाड़ी पूरे सीजन काफी मैच खेलती हैं, लेकिन उनकी फीस कम है। भारत की हाल की वनडे वर्ल्ड कप जीत के बाद इस फैसले की मांग और तेज हुई है। इसलिए फीस बढ़ाने का प्रस्ताव बैठक के सबसे अहम मुद्दों में शामिल है। रोहित-विराट के ग्रेड में बदल हो सकता है
मीटिंग का एक और अहम एजेंडा मेंस प्लेयर्स के एनुअल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट है। इस बार टेस्ट और टी-20 से संन्यास ले चुके रोहित और कोहली ग्रेड में बदलाव हो सकता है। दोनों फिलहाल A+ ग्रेड में हैं। लेकिन उनके वर्कलोड के आधार पर उनके कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव संभव है। वहीं तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के A+ ग्रेड में बने रहने की संभावना है। कप्तान शुभमन गिल में इसमें शामिल किए जा सकते हैं। BCCI एपेक्स काउंसिल मीटिंग के एजेंडा मौजूदा मेंस प्लेयर्स के एनुअल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *