बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर जनपद क्षेत्र के बीडीसी ने अपने विजय जुलुस की जनसभा में मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। जनसभा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले में जनपद सदस्य के खिलाफ FIR के लिए आवेदन रामानुजगंज थाने में भाजपा पदाधिकारियों ने दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 26 फरवरी का बताया गया है। रामचंद्रपुर जनपद क्षेत्र का चुनाव अंतिम चरण में 23 फरवरी को हुए थे। 26 फरवरी को जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के क्षेत्र क्रमांक 12 के जनपद सदस्य मो. बक्स द्वारा विजय जुलुस निकाला गया था। विजय जुलुस के दौरान रामचंद्रपुर में जनसभा आयोजित की गई। मंत्री को कहे अपशब्द, वीडियो वायरल
जनसभा में परीक्षा केंद्र बदले जाने को लेकर मो. बक्स ने केबिनेट मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया। मो. बक्स ने मंत्री को बेवकूफ एवं चोट्टा कहा डाला। जनपद सदस्य का वीडियो सोशल मीडिया में वारयल हो रहा है। यह क्षेत्र मंत्री रामविचार नेताम का गृहक्षेत्र है। भाजपा ने की थाने में शिकायत
मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद भाजपा एवं भाजयुमो के नेताओं ने मो. बक्स के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन मंगलवार 04 मार्च को रामानुजगंज थाना प्रभारी को सौंपा है। आवेदन में भाजपा एवं भाजयुमो नेताओं ने कहा है कि जनपद सदस्य मो. बक्स द्वारा विजय रैली में अपशब्दों के प्रयोग से क्षेत्र में भाईचारा का माहौल बिगड़ रहा है। आवेदन में भाजपा एवं भाजयुमों नेताओं ने कहा है कि यदि मो. बक्स के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती है को क्षेत्र की शांति भंग हो जाएगी और कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। आवेदन देने वालों में भाजयुमों के जिला महामंत्री अश्वनी गुप्ता, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री शैलेश गुप्ता, सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।