BJP नेता सवन्नी ने काम के बदले मांगा 3% कमीशन:वेंडर्स ने कहा-ब्लैक-लिस्टेड करने की धमकी; कांग्रेस बोली-चंदा दो धंधा लो की नीति, भूपेंद्र बोले-आरोप निराधार

छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष और भाजपा नेता भूपेश सवन्नी पर वेंडर्स ने काम के बदले 3% कमीशन मांगने का आरोप लगाया है। क्रेडा में काम करने वाले वेंडर्स ने पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह से की है। शिकायतकर्ता सुरेश कुमार समेत क्रेडा इकाई के वेंडर्स के मुताबिक भूपेंद्र सवन्नी अपने निज सहायक वैभव दुबे के माध्यम से कमीशन की मांग कर रहे हैं। वेंडर्स ने ब्लैक लिस्टेड करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। शिकायत की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शिकायत कॉपी वायरल होने के बाद प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सरकार को घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘क्या कमीशन के इस हिस्से में विष्णुदेव साय जी का भी हिस्सा है या फिर भाजपा को भी कुछ मिलता है? खुले आम खाऊंगा, मांग-मांग कर खाऊंगा’ वहीं कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की बात करने वाली सरकार आखिर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। क्या मुख्यमंत्री जी का भी हिस्सा इसमें फिक्स है? साथ ही कांग्रेस ने कहा कि चंदा दो धंधा लो भाजपा की नीति है। जो काम पूरा हो चुका, उसका मांग रहे पैसा वेंडर्स के अनुसार जब से क्रेडा अध्यक्ष का पदभार भूपेंद्र सवन्नी ने संभाला है। उसके बाद से वैभव दुबे उन पर दबाव बना रहा है। वेंडर्स से जो काम पूरा हो चुका है, उसका 3 प्रतिशत मांगा जा रहा है। साथ ही जो वेंडर्स विरोध कर रहे हैं, उनके काम की जांच कराने, उन्हें नोटिस देने और ब्लैक लिस्टेड करने की धमकी दी जा रही है। PM मोदी और गृहमंत्री शाह से भी शिकायत वेंडर्स ने क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी और उनके निज सहायक वैभव दुबे की शिकायत पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और संगठन मंत्री पवन साय से की है। वेंडर्स ने इस मामले में गोपनीय जांच कराने और बीजेपी नेता भूपेंद्र सवन्नी पर कार्रवाई की मांग की है। जून में वेंडर्स ने की थी शिकायत क्रेडा अध्यक्ष और उनके निजी सहायक के खिलाफ वेंडर्स ने 20 जून को शिकायत की थी। 1 जुलाई को इसे रिमार्क किया गया है। 8 जुलाई को इस मामले में मुख्यमंत्री सचिवालय ने जांच के निर्देश दिए हैं। जांच के साथ ही पूरी रिपोर्ट जनदर्शन की वेबसाइट में अपलोड करने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री सचिवालय से जांच के आदेश आते ही शिकायत की कॉपी 29 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद कांग्रेस ने सरकार को घेरा है। वहीं क्रेडा अध्यक्ष पर लगे आरोपों पर बीजेपी की ओर से अब तक कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया गया है। चंदा दो, धंधा लो ये भाजपा की नीति- कांग्रेस क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी के खिलाफ हुई शिकायत को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कि चंदा दो और धंधा लो ये भाजपा की नीति है। ठेकेदार परेशान हैं और डरे हुए हैं। भाजपा नेता हर मामले में कमीशन की मांग करते हैं। हर विभाग में कमीशनखोरी चल रही है। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि जब से सुशासन की सरकार आई है, तब से लेकर सभी विभागों में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। क्रेडा में काम करने वाले साथियों से 3% कमीशन की मांग की जा रही है।शिकायत मुख्यमंत्री से हुई है। भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की बात करने वाली सरकार आखिर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। बीजेपी नेताओं को बदनाम करने की कोशिश कर रही कांग्रेस- संजय श्रीवास्तव वहीं कांग्रेस के आरोपों पर नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस पिछले 5 साल में पैर के नाखून से लेकर सिर के बाल तक भ्रष्टाचार में लिप्त रही है। कांग्रेस कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार में तमाम आईएएस सलाखों के पीछे हैं। कांग्रेस के नेता अब बीजेपी नेताओं को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्रेडा अध्यक्ष पर जो आरोप लगे, उससे स्पष्ट है,कि वेंडर्स का आपसी समन्वय है। कुछ ने शिकायत की, तो कुछ उस शिकायत का खंडन कर रहे हैं। क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने भी सभी आरोपों का खंडन किया है। कांग्रेस की साजिश का ये प्रयास है। इसमें कांग्रेस को कुछ भी नहीं मिलना है। …………………………. भूपेंद्र सवन्नी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… छत्तीसगढ़ में विवादित वीडियो के साथ भूपेंद्र सवन्नी हुए ट्रोल: अजय चंद्राकर ने सुनाई थी खरीखोटी; अब सोशल मीडिया पर भी घिरे भाजपा नेता भूपेंद्र सवन्नी एक वीडियो की वजह से ट्रोल हो रहे। सोशल मीडिया यूजर्स ने 2021 का एक वीडियो पोस्ट कर सवन्नी को लेकर कई तरह के कमेंट किए। ये कमेंट और ट्रोल उस वक्त किया जा रहा है, जब भूपेंद्र सवन्नी का नाम प्रदेश के मुख्यमंत्री के सलाहकार बनाए जाने को लेकर चर्चा में है। पढ़ें पूरी खबर

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *