BJP मंडल अध्यक्ष ने नायब तहसीलदार को हटाने सौंपा ज्ञापन:कहा- उनकी कार्यशैली मनमानी, नायब तहसीलदार बोले- रेत माफिया को सपोर्ट करते हैं अध्यक्ष

आलोट में बुधवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह डोडिया ने नायब तहसीलदार मृगेन्द्र सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने एसडीएम सुनील कुमार जायसवाल को ज्ञापन सौंपकर नायब तहसीलदार को तत्काल हटाने की मांग की है। जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप डोडिया ने नायब तहसीलदार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सिसोदिया ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। नामांतरण, त्रुटि सुधार और बंटवारा जैसे आवेदन महीनों तक लंबित रखे जाते हैं। इससे ग्रामीणों को बार-बार तहसील कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं। मंडल अध्यक्ष ने सिसोदिया की कार्यशैली को मनमानी बताया है। उन्होंने कहा- इससे स्थानीय नेतृत्व भी परेशान है। डोडिया ने एसडीएम से मामले में प्रशासनिक पारदर्शिता के लिए सिसोदिया को आलोट से अन्य जगह स्थानांतरित किया जाए। नायब तहसीलदार बोले- रेत माफिया को सपोर्ट करते हैं मंडल अध्यक्ष इधर, बुधवार रात 8 बजे नायब तहसीलदार मृगेंद्र सिसौदिया ने कहा कि मंडल अध्यक्ष अवैध रेत परिवहन में शामिल लोगों को बचाते हैं। दोपहर में धतुरिया क्षेत्र में फील्ड विजिट के दौरान उनकी टीम ने शिप्रा नदी से अवैध रेत ले जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका। थोड़ी देर बाद डोडिया अपने समर्थकों के साथ आए और अभद्रता शुरू कर दी। उनके इशारे पर कुछ लड़कों ने पत्थर उठाकर रास्ते में खड़े किए और ड्राइवर तोफान सिंह ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। पुलिस बुलाई गई। लेकिन सिर्फ ट्रॉली बरामद हुई। जिसे थाने ले जाया गया। डोडिया और उनके समर्थकों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आलोट टीआई साकेत सिंह चौहान ने जांच के लिए आवेदन मिला है। जांच कर कार्रवाई करेंगे। आलोट एसडीएम जायसवाल ने कहा है कि शिकायत मिली है। उसके सभी पहलुओं पर शीघ्रता से हम जांच करवाएंगे। जांच के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *