BMW की 2026-S 1000 R सुपरनेकेड बाइक लॉन्च:शुरुआती कीमत ₹19.90 लाख, टॉप स्पीड 250 Kmph; क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे

BMW मोटर्राड ने अपनी पावरफुल सुपरनेकेड बाइक S 1000 R का 2026 मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 19.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। इस बार बाइक में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। खास तौर पर इसका नया स्प्लिट-हेडलाइट डिजाइन, जो इसे S 1000 RR सुपरस्पोर्ट बाइक के और करीब लाता है। पहले S 1000 R के सिंगल वर्टिकल हेडलाइट डिजाइन को लेकर कुछ फैंस खुश नहीं थे, क्योंकि यह G 310 R जैसी छोटी बाइक से मिलता-जुलता था। लेकिन 2026 मॉडल में BMW ने इसे पूरी तरह बदल दिया। अब नया स्प्लिट-हेडलाइट डिजाइन इसे और S 1000 RR जैसा बनाता है। दमदार इंजन और परफॉर्मेंस S 1000 R फीचर्स यह बाइक कई शानदार फीचर्स के साथ आती है, जैसे LED लाइट्स, हेडलाइट प्रो, M क्विक एक्शन थ्रॉटल और ड्रैग टॉर्क कंट्रोल। यह सिस्टम तेजी से थ्रॉटल बंद होने या रियर व्हील के फिसलने पर बाइक को स्थिर रखता है। इसके अलावा इसमें तीन राइडिंग मोड्स (रोड, रेन, और डायनामिक) और 6.5-इंच का TFT डिस्प्ले भी मिलता है। वेरिएंट्स और M स्पोर्ट पैकेज S 1000 R तीन वेरिएंट्स में अवेलेबल है- स्टैंडर्ड, स्टाइल स्पोर्ट और M स्पोर्ट पैकेज। स्टैंडर्ड और स्टाइल स्पोर्ट में ब्लैक कलर मिलता है, जबकि स्टाइल स्पोर्ट में ब्लू कलर का ऑप्शन भी है, जिसमें ग्रीन-यलो कलर की हाइलाइट्स हैं। M स्पोर्ट पैकेज इस बाइक को और खास बनाता है। इसमें M-ट्राइकलर लिवरी, M स्पोर्ट सीट, M फ्यूल-फिलर कैप, M स्पोर्ट एग्जॉस्ट, लाइटवेट बैटरी, M एंड्योरेंस चेन और फोर्ज्ड व्हील्स मिलते हैं। रियर टायर का साइज भी 190mm से बढ़कर 200mm हो गया है। यह पैकेज बाइक का वजन 3 किलो कम करता है। BMW दो एडिशनल पैकेज भी ऑफर कर रही BMW S 1000 R का किन बाइक्स से मुकाबला? 19.90 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ S 1000 R का मुकाबला होंडा CB1000 हॉर्नेट SP (12.36 लाख रुपए), ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RS (20.39 लाख रुपए) और डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 (24.62 लाख रुपए) से होगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *