BSSS कॉलेज के छात्र ग्रामीण जीवन से रूबरू हुए:उदयपुरा के सोजनी गांव का एक दिवसीय दौरा; राज्य मंत्री नरेंद्र पटेल ने की चौपाल

भोपाल के BSSS कॉलेज के छात्रों ने रविवार को उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र के सोजनी गांव का एक दिवसीय अध्ययन दौरा किया। राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की पहल पर आयोजित इस दौरे में छात्रों ने ग्राम पंचायत भवन, स्कूल और अन्य सरकारी संस्थानों का भ्रमण किया। ग्रामीणों ने लोक परंपरागत गीतों से छात्रों का स्वागत किया। NSP इंटर्न टीम ने पुष्पमाला और नर्मदा तट पर उगने वाली विद्या की बालों से उनका अभिनंदन किया। पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स समेत कई विषयों के छात्रों ने गांव की संस्कृति को करीब से जाना। चौपाल में संवाद पीपल के पेड़ के नीचे आयोजित चौपाल में राज्य मंत्री नरेंद्र पटेल ने विद्यार्थियों से रोचक संवाद किया। छात्रों ने गीत गाए और कविताएं सुनाईं। उन्होंने गांव के युवाओं को अपने कॉलेज की जानकारी दी और करियर के अवसरों पर चर्चा की। मां नर्मदा के दर्शन किए कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने मां नर्मदा के दर्शन भी किए। मंत्री पटेल ने नर्मदा जी के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि नर्मदा की तरह समाज के प्रति समर्पण की भावना युवाओं को सशक्त और संस्कारवान बनाएगी। इस अध्ययन यात्रा में छात्रों ने ग्रामीण जीवन, प्रशासन व्यवस्था और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को समझा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *