सीबीएसई ने आगरा के एक संगठन सीबीएसई बोर्ड स्कूल गेम्स वेलफेयर सोसाइटी (CBSEWSO) को फेक बताते हुए फिर से नोटिफिकेशन जारी किया है। सीबीएसई के नोटिफिकेशन में लिखा है कि ये संगठन बोर्ड से संबंधित नहीं है और स्कूल इससे सावधान रहे। सीबीएसई के सचिव हिमांशु गुप्ता की ओर से जारी आदेश में बताया- फर्म, सोसाइटी और चिट्स रजिस्ट्रार, आगरा ने 5 दिसंबर 2025 के आदेश द्वारा सीबीएसई बोर्ड स्कूल गेम्स वेलफेयर सोसाइटी (सीबीएसई-डब्ल्यूएसओ), आगरा नामक संस्था का पंजीकरण रद्द कर दिया है। सोसाइटी द्वारा बोर्ड की सहमति के बिना “सीबीएसई” नाम के अनधिकृत और भ्रामक उपयोग किया गया। इसलिए सीबीएसई के अंदर आने वाले सभी स्कूलों को सूचित किया जाता है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का इस सोसाइटी से कोई संबंध, संबद्धता, समर्थन या संबंध नहीं है। इस संस्था द्वारा किए गए किसी भी संचार, गतिविधि या दावे को अवैध और अमान्य माना जाए। स्कूलों को विशेष रूप से निर्देश दिया जाता है कि वे इस सोसाइटी द्वारा आयोजित या प्रचारित किसी भी खेल आयोजन, गतिविधि या कार्यक्रम में छात्रों के साथ शामिल होने, उनका समर्थन करने या उन्हें प्रायोजित करने से बचें। किसी भी स्पष्टीकरण के लिए, स्कूल आधिकारिक संचार माध्यमों के माध्यम से बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि साल 2023 व साल 2024 में भी सीबीएसई ने इस सम्बन्ध में नोटिफिकेशन जारी किया था।


