उत्तर बस्तर डिवीजन में सक्रिय रहा सीपीआई (माओवादी) के शीर्ष नेता और सीसी मेंबर रामधेर मज्जी ने 11 साथियों के साथ सोमवार को खैरागढ़ में सरेंडर किया है। यह आत्मसमर्पण आज सुबह कुम्ही गांव, बकर कट्टा थाना में हुआ, जहां सभी कैडरों ने अपने हथियार पुलिस को सौंप दिए। रामधेर मज्जी ने एक एके-47 राइफल के साथ आत्मसमर्पण किया। उनके साथ डिवीजन कमेटी मेंबर (DVCM) रैंक के चंदू उसेंडी, ललिता, जानकी और प्रेम भी शामिल थे, जिनमें से दो के पास एके-47 और इंसास जैसे हथियार थे। एरिया कमेटी मेंबर(ACM) स्तर के रामसिंह दादा और सुकेश पोट्टम ने भी हथियार डाले। इसके अलावा पार्टी मेंबर (PM) की लक्ष्मी, शीला, योगिता, कविता और सागर ने भी पुलिस के सामने समर्पण किया। इस समूह से एके-47, इंसास, एसएलआर, 303 और .30 कार्बाइन जैसे हथियार बरामद हुए हैं। यह समूह एमएमसी (महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़) स्पेशल जोनल कमेटी का सक्रिय हिस्सा था। जिसकी तीन राज्यों के छह जिलों में पैठ थी। सभी 12 नक्सली पुलिस हिरासत में हैं। उनसे पूछताछ की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। देखिए सरेंडर से जुड़ी तस्वीरें… MP में 2.36 करोड़ के इनामी 10 नक्सलियों का सरेंडर रविवार को मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने अपने हथियार सौंपकर आत्मसमर्पण किया। इसमें 62 लाख रुपए के इनामी हार्डकोर नक्सली सुरेंद्र उर्फ कबीर भी शामिल हैं। सभी 10 नक्सलियों पर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में कुल 2 करोड़ 36 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इनमें चार महिला और छह पुरुष नक्सली हैं। सरेंडर करने वाले नक्सलियों ने पुलिस को दो AK-47, दो इंसास रायफल, एक एसएलआर, दो एसएसआर, सात बीजीएल सेल और चार वॉकी-टॉकी सौंपे। नक्सलियों ने वनकर्मियों से किया संपर्क वनकर्मी गुलाब उईके और स्थानीय ग्रामीणों ने सरेंडर प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाई। वनकर्मी ने बताया कि नक्सलियों ने खुद संपर्क किया और वाहन के माध्यम से बालाघाट लाए गए। ग्रामीणों का सहयोग न मिलने से नक्सलियों ने आत्मसमर्पण को प्राथमिकता दी। ……………………………….. नक्सली से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में 9 महिला समेत 18 नक्सली ढेर: 1.30 करोड़ का इनाम था, सभी के शव बरामद; 3 जवान शहीद, बीजापुर में दी श्रद्धांजलि छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने 6 और नक्सलियों को मार गिराया है। बुधवार को यहीं 12 नक्सलियों का एनकाउंटर हुआ था। गुरुवार को सभी 18 नक्सलियों के शवों को जिला मुख्यालय बीजापुर लाया गया। इनमें डिविजनल कमेटी मेंबर (DVCM) वेल्ला मोडियम भी शामिल है। मारे गए नक्सलियों से LMG, इंसास और SLR जैसे आधुनिक हथियार बरामद हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर…


