CM के नए बंगले में पहली बार जुटे विधायक- मंत्री:देर रात केक कटा, साथ में सबने किया डिनर, विधानसभा की तैयारी पर भी बात-चीत

शुक्रवार देर रात छत्तीसगढ़ सरकार के तमाम मंत्री और विधायक एक छत के नीचे इकट्ठा हुए। यह पहला मौका था जब मुख्यमंत्री के नया रायपुर में बने नए बंगले में विधायक दल की बैठक हुई। सरकार के एक साल पूरे कर चुकी है। बैठक में माहौल जश्न वाला था। मुख्यमंत्री को सभी विधायकों ने बधाई दी। इसके बाद केक कटिंग सेरेमनी हुई, सभी ने सरकार के एक साल को सेलिब्रेट किया। अपने-अपने अनुभव भी साझा किए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सभी विधायक और मंत्रियों के साथ डिनर किया। इस डिनर में विधानसभा सत्र को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक के बाद बाहर आए सीनियर विधायक अजय चंद्राकर ने बताया कि विधानसभा सत्र को लेकर विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। चंद्राकर ने कहा- मुख्यमंत्री ने इस बैठक को लीड किया है, इस बैठक में विधानसभा में विपक्ष के द्वारा उठाए जाने वाले सभी प्रश्नों का उत्तर सरकार देगी, इसकी पूरी तैयारी है ।यह प्रस्ताव भी पास किया गया। कांग्रेस के काले कारनामों को जानता नहीं भूली है और हम भी उन्हें उनके काले कारनामे याद दिलाएंगे हम पीछे नहीं हटेंगे। सरकार अपना काम बेहतर कर रही है, विधानसभा में भी बेहतर तरीके से जनहित के विषय ले जा रहे हैं ।
विधायक गोमती साय ने कहा- पहली बार नया रायपुर के नए मुख्यमंत्री आवास में हम सभी ने मुलाकात की अच्छा अनुभव रहा, विधानसभा के सत्र से पहले विधायकों की मीटिंग हुई है । मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि सरकार पूरी तरह से तैयार है। कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवालों को लेकर विधायक भावना बोहरा ने कहा कि सरकार लगातार नक्सल मोर्चे पर एक्शन ले रही है जो काम कांग्रेस ने नहीं किया सरकार बखूबी कर रही है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। कांग्रेस के विधायक दल की बैठक 15 को
कांग्रेस अपने विधायकों के साथ बैठक 15 दिसंबर को करने जा रही है। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने इसकी जानकारी सभी कांग्रेस विधायकों को दी है, सभी रायपुर पहुंचेंगे । 16 दिसंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में सरकार को गर्मजोशी से घेरने की तैयारी की जा रही है। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के पहले दिन से विपक्ष के तीखे तेवर देखने को मिलेंगे। लॉ एंड ऑर्डर, धान खरीदी, मनपसंद शराब ऐप, सरकारी नौकरियों में भर्ती और सरकारी योजनाओं से जुड़े कई मुद्दे उठेंगे। इसके साथ ही PSC, DMF, शराब और कोल परिवहन घोटाले में कांग्रेस भी घिर सकती है। सत्र से पहले विधायकों ने अभी तक 900 से ज्यादा सवाल लगाए हैं।

ये खबर भी पढ़ें
विधानसभा सत्र…मनपसंद शराब ऐप-धान खरीदी पर घिरेगी सरकार:PSC, कोयला, DMF घोटाले पर फंसेगा विपक्ष, 900 सवालों के साथ लोहारीडीह-बलौदाबाजार हिंसा पर होगा हंगामा​​​
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। 5 दिन की कार्यवाही में सरकार और विपक्ष दोनों घिरेंगे। सत्र के पहले दिन से विपक्ष के तीखे तेवर देखने को मिलेंगे। लॉ एंड ऑर्डर, धान खरीदी, मनपसंद शराब ऐप, सरकारी नौकरियों में भर्ती और सरकारी योजनाओं से जुड़े कई मुद्दे उठेंगे।पढ़ें पूरी खबर ​​​​

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *