CM बोले- 1 लाख 56 हजार नौकरियां पाइपलाइन में:राज्यपाल ने कहा- राजस्थान को सूखा-भूखा मत समझो, वेदांता ने की इंडस्ट्रियल पार्क की घोषणा

प्रवासी राजस्थानी दिवस के कार्यक्रम में वेदांता ग्रुप ने राजस्थान में इंडस्ट्रियल पार्क बनाने की घोषणा की है। चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि- इस पार्क में 200 इंडस्ट्रीज लग सकती हैं। यहां इन्हें हर तरह की सुविधा मिलेगी। जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) के उद्घाटन सेशन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि- अब हम आपसे निवेदन करते हैं कि आप राजस्थान में भी काम करें। यहां 2 साल में सब बदल गया है। उन्होंने 14 नए राजस्थान चैप्टर की भी घोषणा की। वहीं, कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने राजस्थानियों से राजस्थान का ब्रांड एंबेसडर बनने और यहां इंवेस्टमेंट लाने की अपील की। बुधवार सुबह 10.30 बजे पहले प्रवासी राजस्थानी दिवस का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया। 13 नीतियां जारी करेगी राजस्थान सरकार राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले साल प्रवासी राजस्थानी दिवस की घोषणा की थी। पहले राजस्थानी दिवस पर आज राजस्थान के बैकग्राउंड वाले दुनिया के बड़े बिजनेसमैन को सरकार ने इनवाइट किया है। इनमें वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल, वेलस्पन ग्रुप की दीपाली गोयनका सहित कई बिजनेसमैन शामिल हैं। सरकार आज बड़ी कंपनियों के साथ 1 लाख करोड़ के समझौते कर सकती है। प्रवासी राजस्थानी दिवस में क्या बोले स्पीकर अब देखिए- कार्यक्रम से जुड़ी PHOTOS… … प्रवासी राजस्थानी दिवस से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…. जयपुर की दीपाली गोयनका ने संभाली 18000 करोड़ की कंपनी:प्रवासी राजस्थानी दिवस समारोह में आए जाने-माने बिजनेसमैन, वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने की चौमूं-सीकर में पढ़ाई

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *