चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार क्षेत्र स्थित हिंदुस्तान जिंक में फर्टिलाइजर प्लांट बनेगा। इसका भूमि-पूजन 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिला कलेक्टर आलोक रंजन और पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। साथ में एसडीएम गंगरार, एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह, डीएसपी गंगरार, डीएसपी ग्रामीण, गंगरार और चंदेरिया थाना प्रभारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, मुख्य मंच, बैठने की व्यवस्था, पार्किंग, प्रवेश और निकास मार्ग सहित हर पहलू की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम में आने वाले आमजन को किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिए सभी विभाग समय पर अपनी व्यवस्थाएं पूरी कर लें। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा स्तर उच्चतम मानकों पर रखा जाएगा और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा, पार्किंग और मंच निर्माण पर विशेष ध्यान दिया गया भूमि-पूजन समारोह से पहले कार्यक्रम स्थल पर तेजी से तैयारियां की जा रही हैं। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर वीआईपी गैलरी, आमजन बैठने की व्यवस्था, मीडिया जोन और पार्किंग स्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, चिकित्सा सुविधा और भीड़ नियंत्रण की मजबूत व्यवस्था की जाए। चूंकि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम बड़े पैमाने पर आयोजित होना है, इसलिए ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी विशेष प्लान बनाया गया है ताकि किसी भी प्रकार की भीड़भाड़ या अव्यवस्था न हो। पुलिस की ओर से पूरे इलाके में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जाएगी। अधिकारियों ने रूट लाइनिंग से लेकर एंट्री गेट तक सभी बिंदुओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी जिम्मेदार अधिकारी समय रहते अपनी तैयारियां पूर्ण कर लें। वीआईपी मूवमेंट और प्रोटोकॉल सुरक्षा पर दिया गया जोर मुख्यमंत्री के आगमन और प्रस्थान को देखते हुए हेलीपैड क्षेत्र की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। बुधवार को कलेक्टर और एसपी ने हेलीपैड का भी दौरा किया और वहां की बैरिकेडिंग, प्रवेश मार्ग, भीड़ नियंत्रण और प्रोटोकॉल से जुड़ी तैयारियों को देखा। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि हेलीपैड पर तैनात पुलिस कर्मचारी सतर्क रहें और किसी भी स्थिति में सुरक्षा व्यवस्था कमजोर न पड़े। हेलीपैड के पास फायर ब्रिगेड की टीम को भी स्टैंडबाइ रहने के आदेश दिए। एसपी मनीष त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन के समय ट्रैफिक को सुचारू रूप से नियंत्रित किया जाएगा और इसके लिए एक विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। 1 मिलियन टन वार्षिक क्षमता वाला आधुनिक संयंत्र बनेगा हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड चंदेरिया स्मेल्टर कॉम्प्लेक्स में आधुनिक फर्टिलाइजर प्लांट स्थापित कर रहा है। यह प्लांट दो चरणों में तैयार होगा। पहले चरण में 0.5 मिलियन टन सालाना क्षमता वाला फास्फोरिक एसिड प्लांट बनाया जा रहा है। कंपनी ने दूसरे चरण की शुरुआत करने का निर्णय भी लिया है, जिसके बाद कुल उत्पादन क्षमता बढ़कर 1 मिलियन टन वार्षिक हो जाएगी। इस बड़े प्रोजेक्ट पर लगभग 5000 करोड़ रुपए का निवेश होगा। प्लांट के शुरू होने से सीधे और परोक्ष रूप से 5000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। यहां DAP और NPK जैसे फर्टिलाइजर तैयार किए जाएंगे, जिनकी देश में बड़ी मात्रा में मांग रहती है और वर्तमान में अधिकांश उत्पाद आयात किए जाते हैं। ऐसे में यह प्लांट देश में उर्वरक उत्पादन को बढ़ाने में एक भूमिका निभाएगा।


