CM साय ने DEO और एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड किया:भरी चौपाल में सब इंजीनियर को फटकार भी लगाई, कहा- लापरवाही नहीं चलेगी, गेट आउट

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुशासन तिहार के तहत गांव-गांव का दौरा कर रहे हैं। इस बीच वे सोमवार को एक्शन मोड में दिखे। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक सब इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई और गेट आउट भी कह दिया। वहीं मुंगेली में 2 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। मुख्यमंत्री पहले GPM जिले के चुकतीपानी नेवसा गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और शिकायत सुनी। इस बीच ग्रामीणों ने गांव में पेयजल व्यवस्था की समस्या बताई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कुल 27 हैंडपंप है, जिनमें से कई लंबे समय से खराब है। सीएम बोले- या तो काम करो या सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो ग्रामीणों ने आगे बताया कि, हैंडपंप खराबी के साथ ही नल-जल योजना अधूरी पड़ी है, जिससे घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। यह सुनकर मुख्यमंत्री नाराज हो गए और मंच से ही पीएचई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को बुलाया। सब इंजीनियर नारायण सिंह कंवर सामने पहुंचे तो सीएम ने कहा कि, प्रधानमंत्री की यह अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचाना है। इस योजना को हल्के में न लें। या तो काम करो, नहीं तो सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो। गेट आउट। ग्रामीणों ने लगाए मुख्यमंत्री समर्थन में नारे लगाए मुख्यमंत्री की इस कार्रवाई पर ग्रामीणों ने तालियां बजाईं और उनके समर्थन में नारे लगाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि जनहित की योजनाओं में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। देर शाम मुंगेली में भी एक्शन सुशासन तिहार के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुंगेली में समीक्षा बैठक ली। यहां एक्जीक्यूटिव इंजीनियर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया है। मुंगेली के मनियारी और पथरिया जलाशय परियोजना लंबे अरसे से अधूरी है। इस वजह से एक्जीक्यूटिव इंजीनियर आर के मिश्रा सस्पेंड हुए। वहीं GPM में बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट खराब होने के कारण DEO जगदीश शास्त्री सस्पेंड किए गए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, तंत्र का दायित्व है काम करें, ना कि लापरवाही का प्रदर्शन करे। सभी समझ लें जवाबदेही से भागने और सरकारी कामों में लापरवाही का दौर समाप्त हो चुका है। अब या तो काम करिए या फिर सजा के लिए तैयार रहिए, किसी सूरत में लापरवाही माफ नहीं की जाएगी। ——————————- इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें सुशासन तिहार पर छत्तीसगढ़ में सियासी टकराव:डिप्टी सीएम साव ने कहा, ‘रामराज्य की शुरुआत’, बैज बोले- टाइम पास कर रही सरकार छत्तीसगढ़ सरकार के जनता से जुड़े अभियान सुशासन तिहार को लेकर सियासत जारी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इसे टाइम पास वाला कार्यक्रम बताया है। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ सरकार के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने इसे एक ऐसा अभियान बताया है, जिससे छत्तीसगढ़ में राम राज आएगा। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *