DSP कल्पना बोलीं-मीडिया में फेक चैट्स वायरल किए गए:सोशल-मीडिया की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल हुआ; कारोबारी टंडन ने लव-ट्रैप का आरोप लगाया है

रायपुर के होटल कारोबारी दीपक टंडन ने दंतेवाड़ा की DSP कल्पना वर्मा पर रिश्वत, ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। कारोबारी टंडन का दावा है कि, DSP ने पहले उन्हें लव ट्रैप में फंसाया। फिर शादी का झांसा देकर उनसे करोड़ों रुपए, महंगी गाड़ी और कीमती गहने ले लिए। इस बीच DSP कल्पना ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि, टंडन ने उनकी सोशल मीडिया से तस्वीरें निकालकर फर्जी चैट्स तैयार किए हैं। इस मामले में उन्होंने लीगल एक्शन लेने की प्रक्रिया में आगे बढ़ जाने की बात कही है। वहीं, आरोपों पर कहा कि, ये सिर्फ इसलिए किया गया है, क्योंकि टंडन हमारे पैसे वापस नहीं लौटा पा रहा था। केस वापस लेने टंडन दबाव बना रहा था- कल्पना कल्पना वर्मा ने बताया कि, टंडन कोर्ट से केस वापस लेने के लिए लगातार दबाव बना रहा था, जब बात नहीं बनी तो मीडिया में झूठी तस्वीरें और चैट वायरल कर दी। टंडन के साथ वायरल हुए अपने वीडियो को लेकर उन्होंने कहा कि, वो टंडन से बकाया पैसे लेने के लिए होटल गई थी। दीपक का आरोप- कल्पना ने पैसों के लालच में फंसाया वहीं, दीपक टंडन ने आरोप लगाया है कि, कल्पना ने साजिश के तहत फंसाया है। 2021 और 2025 के बीच उसने कल्पना को 2 करोड़ रुपए कैश, एक हीरे की अंगूठी, एक सोने की चेन और एक कार दी थी, जिसे उसने अपने पास रख लिया है। हालांकि, पुलिस ने दोनों मामलों में बयान दर्ज कर लिया है। जांच में मामला आपसी लेन-देन का विवाद पाया गया। फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की है। वहीं, दैनिक भास्कर से DSP कल्पना वर्मा ने दीपक टंडन के सभी आरोपों को निराधार और साजिश बताया है। ये 3 तस्वीरें देखिए… कैसे हुई कारोबारी और DSP की दोस्ती दरअसल, DSP कल्पना वर्मा जब महासमुंद में पदस्थ थी। 2021 में वह अपने कुछ साथियों के साथ टंडन के होटल पहुंची थी। कल्पना का एक बैच मेट और टंडन आपस में म्यूचल फ्रेंड थे। इसी ने टंडन और कल्पना की मुलाकात कराई। दोनों के बीच नंबर एक्सचेंज हुए। मुलाकात के लगभग 2 दिन बाद कल्पना के नंबर से टंडन को कॉल आया। मिलने-बैठने की बात हुई। इस तरह चीजें आगे बढ़ी। जब भी कल्पना महासमुंद से आती दोनों के बीच मीटिंग होती थी। धीरे-धीरे साथ घूमने-फिरने और शॉर्ट टूर पर भी जाने लगे। माना ट्रांसफर के बाद दोनों और क्लोज हुए टंडन के माइंड में था कि, अच्छे ओहदे पर बैठी महिला से दोस्ती भविष्य में उनके बिजनेस में काम आएगी। वहीं वर्मा के माइंड में बिजनेसमेन के साथ दोस्ती कर अपना बिजनेस शुरू करने का प्लान था। कुछ दिन बाद कल्पना का ट्रांसफर रायपुर स्थित माना हो गया। इसके बाद दोनों रोज ही मिलने लगे। घर आना-जाना शुरू हो गया। दोनों क्लोज फ्रेंड हो गए। इसी बीच कल्पना ने अपने छोटे भाई (निक नेम – बिट्‌टू) के लिए टंडन से बातचीत की। कल्पना का कहना था कि बिट्‌टू बेरोजगार है। उसके लिए कुछ प्लान करो। VIP रोड स्थित होटल डील के तौर पर पहला बड़ा फ्रॉड हुआ दैनिक भास्कर से टंडन ने बताया कि, 2023 में टंडन ने सुझाव दिया कि रायपुर में एटमॉस्फेरिया रेस्टोरेंट की डील ओपन है। वो खरीद लेते हैं। कीमत 45 लाख के करीब थी। कल्पना ने बोला उनके पास इतने पैसे नहीं होंगे। टंडन ने इसके बाद कल्पना के पिता हेमंत वर्मा के खाते में 30 लाख रुपए डाले। कल्पना के परिवार ने चेक बाउंस का केस दर्ज कराया टंडन ने बताया कि, चेक अमाउंट टंडन की पत्नी के अकाउंट से कटना था। हालांकि डील बाद में हो नहीं पाई। टंडन ने इसके बाद अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन दूसरे पक्ष ने चेक होने की बात से इनकार कर दिया। दो दिन बाद चेक बाउंस का मामला उनकी पत्नी के खिलाफ दर्ज करा दिए। इसके बाद टंडन को समझ आया कि उनके साथ कल्पना और उनके घर वालों ने मिलकर ठगी की है। दीपक टंडन के मुताबिक, इसी दौरान DSP लगातार पैसों की मांग करती रहीं। दीपक ने क्लेम किया है कि उसने DSP को 2 करोड़ रुपए से ज्यादा का सामान और पैसा दिया। टंडन के अनुसार DSP कल्पना उन्होंने ये उपहार दिया है- DSP ने पत्नी को तलाक देने के लिए कहा कारोबारी दीपक टंडन ने बताया कि, मेरी पत्नी के DSP कल्पना के साथ ताल्लुकात थे। घर आना-जाना था। कल्पना से मेरी घंटों बात होती थी। मुझे वॉट्सऐप पर उसने तलाक लेने के लिए कहा। हम होटल में बैठकर कई आगे की प्लानिंग करते थे। इससे हमारी नजदीकियां और बढ़ गईं। इस बीच मैं भी दंतेवाड़ा आता जाता था। घूमना फिरना, हमारे बीच सब कुछ था। इस बीच हमारे घर में विवाद की स्थिति बन गई। इसके बाद मैं मानसिक-आर्थिक तनाव से भी गुजरा। परिवार में पत्नी के साथ झगड़ा-लड़ाई भी हुई। अब बस न्याय चाहता हूं। गाड़ी और पैसा मुझे वापस चाहिए। सबूत सौंपने का दावा- वॉट्सऐप चैट और CCTV फुटेज दीपक ने खम्हारडीह थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए वॉट्सऐप चैट, CCTV फुटेज और अन्य सबूत पुलिस को सौंपे हैं। आरोप है कि जब उन्होंने शिकायत वापस लेने से इनकार किया, तो DSP ने फर्जी मामलों में जेल भेजने की धमकी दी। वर्तमान में कल्पना दंतेवाड़ा में पदस्थ है। …………………………… इस तरह की और भी खबर पढ़ें… IPS पर SI की पत्नी ने लगाया यौन-उत्पीड़न का आरोप: डांगी ने कहा- मैंने ब्लैकमेलिंग की शिकायत DGP से की थी, इसलिए झूठे आरोप मढ़े छत्तीसगढ़ पुलिस के सीनियर IPS अधिकारी रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। यह आरोप पुलिस विभाग में पदस्थ SI की पत्नी ने लगाया है। महिला का कहना है कि पिछले 7 सालों से आईपीएस डांगी उसका शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *