छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने आज एक बैठक बुलाई है। ईडी की लगातार कार्रवाई का पार्टी विरोध कर रही है। इसी क्रम में दोपहर 12 बजे राजीव भवन में बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री एवं AICC के महासचिव भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के साथ सभी पूर्व मंत्री, विधायक और सीनियर नेता मौजूद रहेंगे। इधर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता बघेल जी के साथ है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का पोस्ट पोस्ट में प्रियंका ने लिखा भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ के सारे जंगल अडानी जी को समर्पित कर दिए हैं। पेसा कानून और एनजीटी के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए जंगलों को तबाह किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी विधानसभा में यह मुद्दा उठाने वाले थे। उन्हें रोकने के लिए सुबह-सुबह ED ने उनके घर पर छापा मारा और उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पिछले 11 सालों में देश अच्छी तरह समझ चुका है कि ये जनता की आवाज को कुचलने और विपक्ष को दबाने के तरीके हैं। लेकिन ऐसे हथकंडों से सच को दबाना और विपक्ष को डराना नामुमकिन है। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता बघेल जी के साथ मजबूती से खड़ा है। दोपहर 1 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस बैठक के बाद दोपहर 1 बजे कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है, जिसमें पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री एवं AICC महासचिव भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मीडिया से बातचीत करेंगे। ……………………… इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… ED बोली- चैतन्य को शराब घोटाले से 16.70 करोड़ मिले:सिंडिकेट के साथ मिलकर 1000 करोड़ कैश हैंडलिंग की; 100 करोड़ तांत्रिक KK को दिए भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को भिलाई से ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने गिरफ्तार किया है। ED का आरोप है कि शराब घोटाले की रकम से चैतन्य को 16.70 करोड़ रुपए मिले हैं। शराब घोटाले से मिले ब्लैक मनी को रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्ट किया गया। पढ़ें पूरी खबर…