खालिस्तान समर्थक संगठन “सिख्स फॉर जस्टिस” (SFJ) ने एक बार फिर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उकसावेभरी मुहिम शुरू कर दी है। इस बार SFJ ने G7 समिट के मौके को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभियान शुरू करने की बात कही है। जब पीएम मोदी कनाडा में होंगे पन्नू अपने खालिस्तानी समर्थकों के साथ उन्हें घेरने व प्रदर्शन की तैयारी कर रहा है। SFJ के आतंकी पन्नू ने अपनी वीडियो जारी कर कनाडा के पूर्व केंद्रीय बैंक प्रमुख और संभावित प्रधानमंत्री पद के दावेदार मार्क कार्नी का आभार जताते हुए कहा है कि उनके प्रयासों से प्रधानमंत्री मोदी कनाडा आ रहे हैं और उन्हें घेरने का मौका दिया है। संगठन का दावा है कि G7 समिट में नरेंद्र मोदी को घेरेंगे और हरदीप निज्जर की हत्या के झूठे आरोप उन पर लगाएंगे। SFJ की प्लानिंग: भारत में आतंकी पन्नू के खिलाफ UAPA के केस दर्ज हालांकि, भारत सरकार पहले भी SFJ को प्रतिबंधित संगठन घोषित कर चुकी है और इसे अलगाववाद फैलाने वाला व भारत विरोधी प्रोपेगेंडा चलाने वाला समूह माना जाता है। इसके अलावा आतंकी हरदीप सिंह निज्जर, आए दिन पंजाब के युवाओं को चंद पैसों का लालच देकर कभी खालिस्तानी नारे लिखवाता है और कभी बाबा साहिब अंबेडकर की प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचा आपसी सदभावना को तोड़ने का प्रयास करता है। निज्जर हत्या के बाद भारत-कनाडा में बनी दूरी
हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के संबंध पहले ही तनावपूर्ण हैं। इस मामले में कनाडा ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसे भारत ने सिरे से खारिज कर दिया था। अब SFJ द्वारा G7 सम्मेलन जैसे वैश्विक मंच पर इन मुद्दे को उठाने की कोशिश से दोनों देशों के बीच तल्खी और बढ़ सकती है। दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा एजेंसियां SFJ की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं और संभावना है कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन से निपटने के लिए सुरक्षा प्रबंधों को और सख्त किया जाएगा।


