HRTC ड्राइवर ने आधे रास्ते में उतारी छात्र:रात में अकेले घर पहुंची; वीडियो वायरल किया, इसके आधार पर प्रबंधन ने चालक को सस्पेंड किया

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट में एक छात्रा को रात के समय सरकारी बस से आधे रास्ते में उतार दिया गया। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने छात्रा द्वारा बनाया वीडियो वायरल होने के बाद ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया है। यह मामला शनिवार शाम का है। छात्रा के अनुसार- सरकाघाट-पंडोल रूट की बस का समय शाम 5:30 बजे का है, लेकिन बस करीब 6:45 बजे रवाना हुई। छात्रा ने पहले ही अड्डा इंचार्ज को बताया कि ड्राइवर बस को झंझैल तक नहीं ले जाता। तब उसे आश्वस्त किया गया कि बस रूट पर जाएगी। छात्रा के आरोप है कि सरकाघाट से चलने के बाद ड्राइवर ने उसे बगड़ागलू में उतार दिया। ड्राइवर ने कहा कि ‘बस बड़ी है और आगे नहीं जा सकती।’ इसके चलते झंझैल जाने वाले 2–3 स्कूली बच्चों को भी आधे रास्ते में उतार दिया, जबकि छात्रा का टिकट सरकाघाट से झंझैल तक काटा गया। छात्रा ने वीडियो बनाकर वायरल किया घर पहुंचने के बाद छात्रा ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया और प्रदेश सरकार से कार्रवाई की मांग की। उसने यह भी कहा कि इलाके में जंगली जानवरों की समस्या है और ऐसे में रात में पैदल घर भेजना बेहद खतरनाक हो सकता है। सुबह की बस भी समय पर नहीं चलती छात्रा ने वीडियो में बताया कि सुबह की बस भी समय पर रूट पर नहीं चलती, जिसके कारण बच्चे रोजाना स्कूल और कॉलेज देर से पहुंचते हैं और उनकी कक्षाएँ छूट जाती हैं। ड्राइवर ने सड़क खराब होने की सूचना नहीं दी: RM HRTC सरकाघाट डिपो के RM अनिल शर्मा ने बताया कि यदि सड़क खराब थी और बस आगे नहीं जा सकती थी, तो ड्राइवर का दायित्व था कि वह इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को देता। “लेकिन ऐसा नहीं किया गया,” उन्होंने कहा। RM ने बताया कि निर्धारित रूट का निरीक्षण कराया जाएगा। यदि सड़क में समस्याएँ पाई जाती हैं, तो PWD को दुरुस्त करने के निर्देश दिए जाएंगे। फिलहाल रूट पर बस सेवा को व्यवस्थित कर दिया गया है ताकि यात्रियों को परेशानी न उठानी पड़े।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *