इंदौर की विजय नगर पुलिस ने स्कीम नंबर 54 स्थित आईसीआईसीआई बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर और उसके साथी के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने के मामले में केस दर्ज किया है। बैंक कर्मचारी ने अकाउंट की जानकारी अपने साथी से शेयर की। उसने ऑनलाइन पासवर्ड बदलकर ओटीपी जनरेट कर अकाउंट से रुपए निकाल लिए। इस मामले में बैक की तरफ से जांच होने पर कर्मचारी फंस गया। पुलिस अब मामले में जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार विजय नगर पुलिस ने आईसीआईसीआई बैंक के कलस्टर मैनेजर जयदीप पाटीदार की शिकायत पर बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर कमल कुमावत और उसके साथी शिवम पर फर्जीवाडे का केस दर्ज किया है। जयदीप ने बताया कि अकाउंट एनालिसिस में पता चला कि दो अकाउंट ऐसे हैं जिन्हें कमल ने कई बार चेक किया है। अकाउंट डिटेल में छेड़छाड़ कर पासवर्ड बदले गए हैं। एक अकाउंट से 5 लाख 64 हजार और दूसरे अकाउंट से 3 लाख 50 हजार निकाले गए। इस मामले में कमल से पूछताछ की तो उसने अकाउंट में छेड़छाड़ करने की बात कबूली। उसने बताया कि अकाउंट से जुड़ी निजी जानकारी दोस्त शिवम को दी थी। कमल को इसमें एक निश्चित कमीशन मिला। जयदीप के मुताबिक इस मामले में टीम को कुछ और अकाउंट में भी छेड़छाड़ होने की जानकारी मिली। जिसकी जांच बैक की सर्विलांस टीम कर रही है।