IES स्कूल नीलबड़ ने जीता महर्षि इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट:श्रेष्ठ पाटिल 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच घोषित

महर्षि सेंटर फॉर एजुकेशन एक्सीलेंस, लाम्बाखेड़ा में खेले गए महर्षि इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25 के आज फाइनल मुकाबले में आईईएस स्कूल नीलबड़ ने होली फैमिली स्कूल को 49 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट में श्रेष्ठ पाटिल ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया। उन्होंने 2 ओवर 3 गेंदों में 14 रन देकर 4 विकेट झटके और मैच के मैन ऑफ द मैच बने। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब महर्षि सेंटर फॉर एजुकेशन एक्सीलेंस के कृष्णा पटवा को मिला। उन्होंने टूर्नामेंट में 68 रन बनाए और साथ ही 13 विकेट हासिल किए, जिसमें 2 मेडन ओवर भी शामिल थे। इस शानदार टूर्नामेंट का आयोजन ICFAI UNIVERSITY ने भी किया, जिन्होंने मैच के बाद खिलाड़ियों को ऊर्जा बनाए रखने के लिए स्वल्पाहार प्रदान किया। तृतीय स्थान पर सेंट राफेल स्कूल टूर्नामेंट के तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में महर्षि सेंटर फॉर एजुकेशन एक्सीलेंस ने सेंट राफेल स्कूल को चुनौती दी। महर्षि सेंटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाए, लेकिन सेंट राफेल स्कूल की टीम ने 8 ओवर में 4 विकेट खोकर 6 विकेट से यह मैच जीत लिया। सेंट राफेल के अजय दुबे ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 12 रन देकर 5 विकेट झटके और उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वेद प्रकाश तिवारी (निदेशक अकाउंट विभाग महर्षि विद्या मंदिर समूह) और मनीष सिन्हा (संयुक्त निदेशक वित्त विभाग) ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी तथा पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर विशेष अतिथि आर्य नंदकुमार( संयुक्त निदेशक महर्षि विद्या मंदिर) भी उपस्थित थीं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *