IIT कानपुर के सॉफ्टवेयर डेवलपर का शव दरवाजा तोड़कर निकाला:फंदे पर लटकी मिली बॉडी, लिखा- मम्मी पापा मुझे माफ कर देना

IIT कानपुर के सॉफ्टवेयर डेवलपर ने सोमवार को सुसाइड कर लिया। उसने कमरे में फांसी का फंदा बनाकर जान दे दी। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें लिखा- ‘मैं पढ़ नहीं पा रहा हूं, फेल्योर महसूस कर रहा हूं। मैं शराब नहीं पीता, इसके अलावा कोई गलत काम नहीं करता हूं। मम्मी, पापा मुझे माफ कर देना।’ पुलिस और फोरेंसिक टीम ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। कमरे को सील कर दिया है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। इंजीनियर के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। परिजन महाराष्ट्र से कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं। 2 तस्वीरें देखिए महाराष्ट्र का रहने वाला दीपक, 2 साल से नौकरी कर रहा था DCP वेस्ट दिनेश त्रिपाठी ने बताया, महाराष्ट्र के कोठड़ी जलगांव निवासी नितिन चौधरी का बेटा दीपक चौधरी (25) IIT कानपुर में सॉफ्टवेयर डेवलपर था। वह दो साल से यहां नौकरी कर रहा था। दीपक कानपुर में कल्याणपुर थाना क्षेत्र में IIT से चंद कदम की दूरी पर गूबा गार्डेन के विजय इनक्लेव में फ्लैट नंबर 1514 में किराए पर रहता था। दोस्तों ने बताया, सोमवार को उन्होंने बेल बजाई, लेकिन दीपक ने कोई रिस्पांस नहीं दिया। इस पर उसे कॉल की गई और दरवाजा खटखटाया गया। बावजूद इसके जवाब नहीं मिला। इसके बाद दोस्त अमन गुप्ता ने कल्याणपुर पुलिस को सूचना दी। दीपक चौधरी का शव पंखे से लटकता मिला। उसने प्लास्टिक की रस्सी के सहारे लटक कर जान दे दी। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला। पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इंजीनियर ने डिप्रेशन में आकर सुसाइड किया है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल किसी ने अभी तक कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाया है। दोस्त बोला- रात में बहुत खुश था
दीपक के दोस्त दीपेश ने बताया, कल रात (24 अगस्त) हम लोग खाना खाने के बाद सो गए थे। तब वो बहुत खुश था। नार्मल बात कर रहा था। सुबह 10:30 बजे दोस्त अमन उसे जगाने पहुंचा तो दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद पता चला कि उसने सुसाइड कर लिया है। हम लोगों ने कभी नहीं सोचा था कि अमन ऐसा करेगा। ————————— यह खबर भी पढ़ें… नोएडा के निक्की हत्याकांड में सास-ससुर समेत 4 गिरफ्तार:जब पीड़िता को जिंदा जलाया तो पति बाहर था, सीसीटीवी से उलझी पुलिस ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड में पुलिस ने फरार चल रहे जेठ और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। कासना थाने की पुलिस ने सोमवार सुबह जेठ रोहित भाटी और ससुर सतवीर को सिरसा टोल और चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी विवाहिता निक्की को जिंदा जलाए जाने के बाद से ही फरार थे। पुलिस ने मामले में रविवार को आरोपी पति विपिन और सास दया को गिरफ्तार किया था। पति को पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया था। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *