IND vs SA रायपुर वनडे में भारत की हार:फैन्स बोले-हारने का गम, कोहली के शतक की खुशी; मैच के दौरान ग्राउंड में घुसा युवक

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला गया। विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के शतकों की बदौलत भारत ने दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 359 रन का टारगेट दिया था। साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स ने शानदार बैटिंग करते हुए आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली। वहीं मैच के दौरान एक फैन मैदान में घुस गया था। बाउंसरों ने कंधे में उठाकर युवक को तुरंत मैदान से बाहर निकाला। रायपुर में अब तक टीम इंडिया ने कोई वनडे मुकाबला नहीं गंवाया था। इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हालांकि, इंडिया की हार पर फैन्स थोड़े मायूस नजर आए। लेकिन उन्होंने कहा कोहली ने शतक बनाया, इससे वे खुश हैं। दोपहर में स्टेडियम तक पहुंचने वाली सड़कों पर कई जगह जाम की स्थिति बनी रही। तेलीबांधा चौक पर लगभग 2 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ था। महेंद्र सिंह धोनी के बड़े फैन राम बाबू भी स्टेडियम पहुंचे। थ्री-लेयर चेकिंग के बाद फैंस को धीरे-धीरे एंट्री दी गई। हजारों की संख्या में दर्शक स्टेडियम में जमा हुए। रायपुर में वनडे से जुड़े अन्य अपडेट्स देखें… 359 रन भी नहीं बचा पाया भारत:दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से हराया, मार्करम की सेंचुरी; कोहली-गायकवाड के भी शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया 359 रन का टारगेट भी नहीं बचा सकी। रायपुर में बुधवार को मेहमान टीम ने 6 विकेट खोकर 50वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। टीम से ऐडन मार्करम ने सेंचुरी लगाई। वहीं डेवाल्ड ब्रेविस और मैथ्यू ब्रीट्जकी ने फिफ्टी लगाकर सीरीज 1-1 से बराबरी पर ला दी। पढ़ें पूरी खबर

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *