IPL में पंजाब की हार के लिए श्रेयस जिम्मेदार:योगराज सिंह बोले, क्रिकेट से बड़ा कोई नहीं है; कोहली ने अधिक रन बनाए

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। फाइनल मैच में पंजाब किंग्स को मिली हार के लिए पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह इसके लिए टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर को जिम्मेदार मानने है। उन्होंने कहा कि जब भी आप सोचते है आप बहुत बड़ी चीज है, तो ऐसी स्थिति होती है। इस दौरान उन्होंने युवराज व पूर्व भारतीय क्रिकेट के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रदर्शन को भी गिनाया। प्लेयर बहुत होते है, खेलने वाले दो ही योगराज सिंह का कहना है कि पंजाब को फाइनल में मिली हार के लिए केवल एक व्यक्ति अपराधी है, और वह है कप्तान श्रेयस अय्यर। “जब भी वह खेला है, उस समय पंजाब की टीम जीती है। पीछे कोई खेलने वाला नहीं था। आपने छक्का मारने के चक्कर सब बिगाड़ दिया। ” क्रिकेट से बड़ा कोई नहीं है। जब आपको लगता है कि आप बड़ी चीज हैं, तब यह बात होती है। “मैंने कहा था कि दो ही आदमी हैं खेलने वाले। प्लेयर बहुत होते हैं, लेकिन बीच में कुछ ही ग्रेट या फिनिशर होते हैं, वह कुछ ही लोग होते हैं।” युवराज और धोनी ने 92 मैच जितवााएं योगराज सिंह ने कहा कि भारत में दो ही प्लेयर युवराज सिंह व महेंद्र सिंह धोनी थे, जिन्होंने 92 हारे मैचों को जिताया। युवराज का 98 प्रतिशत विनिंग रेट है। उन्हें कहते हैं प्लेयर। “आप पंजाब को टीम को फाइनल में लेकर गए। आपने जब रिफॉर्म किया, तो टीम जीती। दूसरी तरफ, कोहली ने चालीस से अधिक रन बनाए, और वह आगे जाकर अस्सी रन बन गए। फिर वह आउट हए। एक ही आदमी जिसने मैच हराया, वह पंजाब के कप्तान हैं, जिनके लिए मुझे बहुत गुस्सा हुआ है।” उन्होंने कहा, “जो कल हुआ, कोई नहीं देखेगा। कल क्या होना है, किसी को नहीं पता, लेकिन आज जो आपने किया है, उस पर बात हो रही है।”

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *