बॉलीवुड एक्टर सलमान खान मंगलवार को इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) 2025 ऑक्शन में पहुंचे। इस इवेंट में कई फिल्मी सितारे मौजूद रहे। सलमान इस लीग में दिल्ली टीम के ओनर हैं। इसके साथ ही वे लीग के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। इवेंट का एक खास पल तब आया जब स्टेज पर एक रोबोट भी पहुंचा। सलमान ने उससे हाथ मिलाया और मजाकिया अंदाज में उसके सिर पर हाथ फेरा। इस दौरान सलमान ने मीडिया से भी बात की। एक रिपोर्टर ने पूछा, “सर, आप अपनी टीम को कैसे मोटिवेट करेंगे?” एक्टर ने मुस्कुराते हुए कहा, “मेरी टीम पहले से ही मोटिवेटेड है।” इसके बाद जब सवाल पूछा गया, “सर, क्या आप ISPL में नया टैलेंट भी लाएंगे?” सलमान ने कहा, “जैसे फिल्म इंडस्ट्री में लाया था… उम्मीद है वैसा कुछ न हो।” उनके इस जवाब पर सब हंस पड़े। इवेंट में बॉलीवुड के कई स्टार्स नजर आए। ऋतिक रोशन और अजय देवगन ग्रे और ब्लैक आउटफिट में दिखे। अक्षय कुमार ब्लैक सूट में स्मार्ट लगे। अक्षय ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ स्टेज भी शेयर किया। वहीं, सैफ अली खान, ऋतिक और अर्पिता खान शर्मा भी स्टेज पर नजर आए।


