ITBP ने किसानों को बांटे सब्जियों के बीज:नारायणपुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अन्नदाता को आत्मनिर्भर बनाने की पहल, खेती की विधि भी समझाई

नारायणपुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पदमकोट और उसेबेड़ा में आईटीबीपी की 41वीं बटालियन ने किसानों की मदद की है। सोमवार को जवानों ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में दो गांवों से कुल 55 ग्रामीण शामिल हुए। इनमें 30 पुरुष, 15 महिलाएं और 10 बच्चे थे। आईटीबीपी के जवानों ने किसानों को लौकी, भिंडी, सफेद मूली, गाजर, खीरा, कद्दू, टमाटर और पत्ता गोभी के बीज दिए। साथ ही उन्होंने फसलों की देखभाल और उत्पादन बढ़ाने के तरीके भी बताए। सामाजिक और कृषि संबंधी सुनी समस्याएं जवानों ने कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की सामाजिक और कृषि संबंधी समस्याएं सुनीं। इससे उनकी वास्तविक जरूरतों को समझने में मदद मिली। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों के लिए जलपान भी रखा गया। इससे आपसी संवाद और सामुदायिक भावना मजबूत हुई। माड़ क्षेत्र के ग्रामीणों को कृषि में भागीदारी के लिए आईटीबीपी की यह पहल प्रेरित कर रही है। यह आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सकारात्मक कदम साबित हो रहा है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *