अलवर के आर्ट्स कॉलेज में शनिवार को LLB प्रथम वर्ष की परीक्षा देने आई एक छात्रा के साथ दो युवकों ने पहले छेड़छाड़ की और विरोध करने पर मारपीट कर दी। छात्रा कॉलेज परिसर में चीख-चीखकर मदद मांगती रही, लेकिन मौके पर मौजूद टीचर्स और स्टूडेंट्स आरोपी युवकों को पकड़ नहीं सके। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद कुछ छात्र नेता भी पहुंच गए और कॉलेज में हंगामा किया। इसी दौरान पीड़िता के दादा, जो जिला पार्षद हैं, भी कॉलेज पहुंचे। छात्रा ने रोते हुए उन्हें पूरा घटनाक्रम बताया। परिजन और छात्र नेता प्रिंसिपल ऑफिस पहुंचे, जहां सीसीटीवी फुटेज देखे गए। फुटेज में दोनों आरोपियों की पहचान जीप्पीन यादव और आसिफ के रूप में हुई, जो कॉलेज के छात्र नहीं हैं। पीड़िता छात्रा के दादा (जिला पार्षद) ने बताया कि दोनों युवक सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहे हैं और उनके खिलाफ शिवाजी पार्क थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई जा रही है। वहीं पीड़िता छात्रा ने बताया कि वह अपनी सहेलियों के साथ बैठी थी, तभी दोनों युवक बाइक से आए और उन्हें घूरते हुए छेड़ने लगे। विरोध करने पर एक युवक पेड़ से डंडा तोड़ने लगा और दूसरे युवक ने उसके गाल पर थप्पड़ मार दिया तथा सीने पर लात भी मारी। छात्रा के चिल्लाने पर लोग इकट्ठा तो हो गए, लेकिन कोई हस्तक्षेप नहीं किया। दोनों आरोपित उसे पीटकर फरार हो गए। छात्रा ने कहा कि यह घटना लाइब्रेरी के पास हुई, जहाँ लाइब्रेरी के सर भी पहुंच गए, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। छात्रा LLB प्रथम वर्ष की परीक्षा देने कॉलेज आई थी।


