LPG गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग:जयपुर-अजमेर हाईवे पर केमिकल से भरे टैंकर ने मारी टक्कर, एक जिंदा जला

जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG गैस सिलेंडर से लदे ट्रक को केमिकल से भरे टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्रक में आग लग गई और एक-एक सिलेंडर फटने लगे। ब्लास्ट के बाद 500 मीटर दूर तक खेतों में सिलेंडर गिरने लगे। 5 गाड़ियां चपेट में आ गईं। हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जल गया। 5 लोगों के घायल होने की सूचना है। 10 किमी दूर से आग की लपटें दिखाई दे रही थीं और धमाके सुनाई दे रहे थे। जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि एक ट्रक एलपीजी सिलेंडर से भरा खड़ा था। उसे पीछे से एक केमिकल के टैंकर ने आकर टक्कर मारी। इसके बाद चिंगारी उठी और आग लग गई। गैस के सिलेंडर में विस्फोट शुरू हो गए। केमिकल के टैंकर में भी आग लग गई। पास खड़े ट्रक में भी आग लग गई। पुलिस अधिकारी दीपक खंडेलवाल मौके पर पहुंचे और दोनों तरफ का ट्रैफिक रोक दिया है। हादसे के बाद करीब 7 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने नासनोदा से मौजमाबाद होते हुए दूदू के लिए रूट डायवर्ट किया गया। हादसा रात करीब 10 बजे जयपुर-अजमेर हाईवे पर दूदू के मोखमपुरा के पास हुआ। ये खबर भी पढ़ें… जयपुर में LPG टैंकर में ब्लास्ट, 14 जिंदा जले:ट्रक की टक्कर से आग लगी, 200 फीट ऊंची लपटें उठीं; बचने का मौका नहीं मिला हादसे की पल-पल की अपडेट के लिए ब्लॉग पढ़िए…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *