दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन को राखी बांधने बहनों की भीड़ लग गई। एक वीडियो सामने आया है। जिसमें राकेश सेन को कई बहनों ने घेर लिया। किसी ने राखी पहनाई किसी ने मिठाई खिलाई। कोई तिलक लगा रहा है। कोई नारियल दे रहा। सभी मिलकर दोनों हाथों में राखी पहना रहे है। विधायक रिकेश सेन ने मंच से कहा कि आज खान सर का रिकॉर्ड टूट गया, क्योंकि इस राखी महोत्सव आयोजन में 20,000 महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से लगभग 7000 से अधिक महिलाएं कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थीं। बहनों को गिफ्ट में विधायक ने 10-10 हजार के चेक दिए। लोकांगन परिसर में आयोजित था कार्यक्रम दरअसल, 5 अगस्त को भिलाई के लोकांगन परिसर में भव्य राखी महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं और बहनें शामिल हुईं। जहां विधायक ने बहनों से राखी बंधवाकर आशीर्वाद लिया। राखी बांधने का सिलसिला कई घंटों तक चला और देखते ही देखते विधायक के दोनों हाथ पूरी तरह राखियों से भर गए। मौके पर मौजूद महिलाओं में उत्साह और आत्मीयता भी देखने को मिली। राखी का उपहार, 10 हजार का चेक विधायक रिकेश ने कहा कि एक विधायक केवल सड़क और नाली बनाने तक सीमित नहीं होता, बल्कि जनता विशेषकर बहनों से पारिवारिक संबंध भी रखता है। कार्यक्रम में अनेक महिलाओं को 10-10 हजार रुपए के चेक राखी उपहार के रूप में दिए गए, वहीं कई महिलाओं को प्रतीकात्मक रूप से 2-3 हजार रुपए के चेक देकर भी सम्मानित किया गया। विधायक ने स्पष्ट किया कि हर महिला को कुछ न कुछ गिफ्ट अवश्य दिया जाएगा, जिससे किसी को खाली हाथ न लौटना पड़े। यह आयोजन न केवल एक रक्षाबंधन पर्व था, बल्कि विधायक और जनता के बीच आत्मीय संबंध का अद्भुत उदाहरण भी बन गया।