MMMUT को मिले 56 नए असिस्टेंट प्रोफेसर:13 महीने में पूरी हुई चयन प्रक्रिया; सबसे अधिक टीचर कंप्यूटर साइंस विभाग में

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) अब शिक्षकों की कमी दूर हो सकेगी। 13 महीने की चयन प्रक्रिया के बाद गुरुवार को 56 नए असिस्टेंट प्रोफेसर विश्वविद्यालय को मिल गए। सबसे अधिक टीचर कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग को मिले हैं। गुरुवार को स्वर्ण जयंती सभागार में संपन्न प्रबंध बोर्ड की बैठक में चयनित शिक्षकों के नामों पर मुहर लग गई।
विश्वविद्यालय में शिक्षकों के 177 पदों के सापेक्ष अब 133 शिक्षक हो गए हैं। यह चयन प्रक्रिया शुरू होने से पहले MMMUT में केवल 57 शिक्षक रह गए हैं। दिसंबर 2024 में 20 एसोसिएट प्रोफेसरों का चयन हुआ था। शेष बची सीटों के लिए भी जल्द ही चयन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
सीधी भर्ती के जरिए हुआ चयन
इन शिक्षकों का चयन सीधी भर्ती के माध्यम से हुआ है। इनके चयन का लिफाफा खोलने के लिए कुलपति प्रो. जेपी सैनी की अध्यक्षता में प्रबंध समिति की बैठक हुई। कुलसचिव चंद्रप्रकाश प्रियदर्शी ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। शिक्षकों का चयन सबसे महत्वपूर्ण बिन्दु था।
जनवरी 2024 में निकाला गया था आवेदन
जनवरी 2024 में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 59 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। इनमें से लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के बाद 56 का चयन किया गया है। इन शिक्षकों को प्रबंध समिति ने अपनी मंजूरी दे दी है। तीन पदों पर योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण चयन नहीं हो सका। कंप्यूटर साइंस विभाग के ईडब्लूएस श्रेणी, सिविल इंजीनियरिंग विभाग के सामान्य श्रेणी (पार्शियली डेफ) व मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के ईडब्लूएस श्रेणी में एक-एक पद पर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिल सके।
अब जानिए किस विभाग को कितने शिक्षक मिले हैं कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग- 20
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग- 1
मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग- 5
सिविल इंजीनियरिंग- 7
इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग विभाग- 11
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग- 5
मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग – 1
केमिकल इंजीनियरिंग विभाग- 2
गणित विभाग- 3
रसायन विज्ञान विभाग- 1 चयन प्रक्रिया एक नजर में – वर्ष 2017 के बाद MMMUT में पहली बार हुई है स्थाई पदों पर सीधी भर्ती।
– वर्ष 2021 में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई थी पर पूरी नहीं होने के कारण निरस्त कर दी गई।
– 13 महीने में पूरी हुई नियुक्ति प्रक्रिया।
– दिसंबर 2024 में 20 एसोसिएट प्रोफेसर का हुआ था चयन।
– संस्थान के इतिहास में पहली बार एक साथ नियुक्त हुए 76 नए शिक्षक।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *