MP में क्रिसमस पर चर्च सजे, आकर्षक लाइटिंग की:रात 12 बजे होगा प्रभु यीशु का जन्म; कैरोल गीत गाकर काटेंगे केक

मध्यप्रदेश में क्रिसमस के मौके पर प्रदेशभर में चर्च (गिरजाघर) आकर्षक रोशनी से सजाए गए हैं। मंगलवार रात 12 बजे प्रभु यीशु का गोशाला में जन्म होगा। विशेष प्रार्थना के बाद केक काटा जाएगा। लोग गले मिलकर एक-दूसरे को बधाई देंगे। कैरोल गीत भी गाएंगे। भोपाल में बनाई प्रभु यीशु की चरनियां
भोपाल के गिरजाघर में प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव को दर्शाती चरनियां भी बनाई गईं हैं। सोमवार रात और मंगलवार सुबह विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गईं, जिसमें पूरे उत्साह से लोगों ने हिस्सा लिया। चर्च और घरों में प्रतीक स्वरूप चरनी बनाई गई। आर्चबिशप बोले- मानवता के लिए प्रकाश हैं प्रभु यीशु
जहांगीराबाद स्थित सेंट फ्रांसिस चर्च में आर्चबिशप डॉ. एएएस दुरईराज ने बताया कि क्रिसमस का उत्सव हमें यीशु की आराधना और जीवन का प्रकाश प्राप्त करने के लिए आमंत्रित करता है। उन्होंने कहा- ईश्वर ने मानव बनकर इस धरती पर जन्म लिया। उनको यीशु के रूप में हमारे बीच वास करते हुए देखना अविश्वसनीय है। ईश्वर हमारे मन में प्रेम, शांति और सेवा के गुणों को भरने और पवित्रता का जीवन जीने की प्रेरणा देने पृथ्वी पर आए थे। इन चर्चों में देर रात तक रहेगी भीड़ क्रिसमस पर भोपाल की झलकियां देखिए क्रिसमस पर भोपाल की तस्वीरें… ग्वालियर में प्रभु यीशु के जन्म पर होगा कैरोल गीत
ग्वालियर में प्रभु यीशु के जन्मदिन की शुरुआत कैरोल गीत गाने के साथ होगी। रात 12 बजे प्रभु यीशु का जन्म होने पर विशेष प्रार्थना सभा होगी। परंपरागत रूप से खुशियां मनाईं जाएंगीं। सभी एक दूसरे को गले लगकर क्रिसमस की बधाई देंगे। इसके बाद 25 दिसंबर की सुबह विशेष प्रार्थना होगी और केक काटा जाएगा। तस्वीरों में देखिए बाकी शहरों में तैयारियां

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *