इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में छात्र संगठन NSUI ने कुलपति की प्रतीकात्मक बारात निकाली। बारात में शामिल संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि कुलपति ने भ्रष्टाचार की बेटी से शादी कर ली है। इसकी एवज में उन्हें सात करोड़ रूपए दहेज में लिए हैं। इस शादी में शामिल होने वो सभी पहुंचे थे। इस बारात में एक कार्यकर्ता कुलपति का मुखौटा पहने घोड़ी पर दूल्हा बनकर सवार हुआ। बाराती ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरके। कृषि मंत्री रामविचार नेताम और अरुण साव का मुखौटा पहने दो कार्यकर्ताओं ने नकली नोटों से भरा सूटकेस आखिर में मुखौटे वाले कुलपति को दहेज के तौर पर दिया। बायोटेक इन्कयूबेशन सेंटर के लिए घूस लेने का आरोप NSUI का ये अनोखा प्रदर्शन यूनिवर्सिटी में बन रहे बायोटेक इन्कयूबेशन सेंटर को लेकर किया गया है। प्रदेश प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल ने सेंटर के निर्माण के दौरान कई तरह अनियमितताओं का आरोप लगाया है: कुलपति की बर्खास्तगी की मांग एनएसयूआई ने कुलपति को भ्रष्टाचार का प्रतीक बताते हुए तत्काल बर्खास्त करने और पूरे प्रकरण की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है। संगठन का कहना है कि विश्वविद्यालय में जारी अनियमितताओं से छात्रों और शिक्षकों दोनों का नुकसान हो रहा है। हालांकि पूरे प्रशासन ने अब तक विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। एनएसयूआई ने की ये तीन मांगे
1. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए।
2. बायोटेक इन्कयूबेशन सेंटर निर्माण समेत विश्वविद्यालय की सभी खरीदी प्रक्रिया की उच्चस्तरीय, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच कराई जाए
3. दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। बारातियों में ये रहे शामिल बारात प्रदर्शन में प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल, उत्तर विधानसभा अध्यक्ष अनुज शुक्ला, वाइस चेयरमैन पुनेश्वर लहरे, गावेश साहू ,शुभम शर्मा ,रजत ठाकुर,अंकित बंजारे, ओझ पांडे,हिमांशु तांडी , आलोक खरे, विनय साहू अभिषेक, असलान शेख, तिरुपति राव, खुशांत मांजरे, यश देवांगन, ऐश्वर्य कोसले, वीनू जांघेल और अन्य शामिल थे।