NTCA (नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया) के सचिव गोविंद सागर भारद्वाज रविवार को रणथम्भौर के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने बाघ संरक्षण को लेकर रणथम्भौर के वन अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने जंगल में रणथम्भौर में वन्यजीव प्रबन्धन भी देखा। जिसके बाद भारद्वाज से गाइड एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने भारद्वाज का स्वागत किया। इसी के साथ साथ ही एक लंबी वार्ता की। जिसमें रणथम्भौर में गाइडों से संबंधित सभी मुद्दे और बाघ संरक्षण, वन सुरक्षा इत्यादि अनेक मुद्दों पर विस्तार से सार्थक चर्चा की। भारद्वाज ने गाइडों से सम्बंधित सभी मुद्दों पर कार्रवाई करने और हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस दौरान रणथम्भौर के CCF अनूप के. आर, और रणथम्भौर टाइगर रिजर्व प्रथम के DFO डॉ रामानंद भाकर मौजूद रहे। DG वन एवं पर्यावरण भारत बीते दिन पहुंचे थे रणथम्भौर इससे पहले बीते वन महानिदेशक एवं विशेष सचिव पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार जितेन्द्र कुमार आज रणथंभौर के दौरे पर रहे थे।इस दौरान उन्होंने रणथम्भौर टाइगर रिजर्व का भ्रमण किया। उन्होंने पर्यटन एंव वन्यजीव संरक्षण को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। इस मौके पर उनके साथ राजस्थान के प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक पवन कुमार उपाध्याय भी मौजूद रहे थे।