PET-2025 का रिजल्ट जारी:3 साल के लिए वैलिड रहेगा स्कोर, लखनऊ समेत 48 जिलों में 19 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET-2025) का परिणाम जारी कर दिया है। आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है। PET का स्कोर 3 साल के लिए मान्य होगा। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से इसकी सूचना जारी की गई। उसके मुताबिक, प्रदेश के 48 जिलों में 1479 परीक्षा केंद्रों पर 6 और 7 सितंबर को पीईटी आयोजित की गई थी। इसके लिए 25 लाख 31 हजार 996 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा में 19 लाख 43 हजार 171 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। वेबसाइट पर अपलोड हुआ रिजल्ट आयोग के अध्यक्ष एसएन साबत की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में परीक्षा परिणाम को मंजूरी दी गई। परीक्षा परिणाम जारी होने की तारीख से 3 साल के लिए मान्य होगा। आयोग ने ओएमआर शीट में प्रश्न पुस्तिका क्रमांक अंकित न किए जाने से 41 अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त कर दिया है। 517 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए औपबंधिक प्रवेश दिया गया था। इसीलिए शर्तों के साथ उनका परिणाम मंजूर किया गया है। 44 अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड में अनुचित साधन का इस्तेमाल किया जाना अंकित किया गया है। आयोग ने स्कोर कार्ड के आधार पर परिणाम वेबसाइट पर लोड कर दिया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *