RCA अंडर-14 टूर्नामेंट में पाली की दो टीमों का विवाद:आखिरी समय बदली टीम, खिलाड़ी-परिजन हो रहे परेशान, सरकार से कार्रवाई की मांग

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में सियासी विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। अंडर-14 टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही पाली जिला क्रिकेट संघ की दो टीमों ने प्रदेश के युवा खिलाड़ियों की परेशानी बढ़ा दी है। इसके बाद बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी और उनके परिजन राजस्थान सरकार और खेल विभाग से लापरवाही के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा प्रदेश में अंडर-14 टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए जिला स्तर पर ट्रायल की शुरुआत की गई है। पाली जिला क्रिकेट संघ द्वारा भी पिछले दिनों ट्रायल का आयोजन कर टीम का सिलेक्शन किया गया। पाली से 2 टीमें पहुंची जोधपुर
अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पाली में अंडर-14 टूर्नामेंट टीम सिलेक्शन के लिए सुनील भंडारी को जिला संयोजन बना दिया गया। इसके बाद अब पाली से अंडर-14 टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए 2 टीम जोधपुर पहुंच गई है। इसके बाद अब पिछले लंबे समय से टूर्नामेंट की तैयारी कर रहे खिलाड़ी और उनके परिजन काफी परेशान हैं। खिलाड़ियों का आरोप- अंतिम समय में टीम से निकाला
परेशान खिलाड़ियों ने कहा- राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा न जाने किस दबाव में ऐसी मनमानी की गई है। इसकी वजह से हम जैसे खिलाड़ियों को परेशान होना पड़ रहा है। जबकि हम एक महीने से पाली में अंडर-14 टूर्नामेंट की तैयारी कर रहे थे। लेकिन आखिरी समय पर हमें टीम से बाहर निकाल दिया। खिलाड़ियों का आरोप है कि उन खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर लिया, जिन्हें ठीक ढंग से बल्ला तक पकड़ना नहीं आता है। खिलाड़ियों ने कहा- अगर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को अपने फैसले पर इतना यकीन है तो वह हमारा मैच उनकी टीम से करवा दे। अगर वह टीम जीत जाए तो उसे अंडर-14 टूर्नामेंट भी खेलने दिया जाए। लेकिन हमें उम्मीद ही नहीं, बल्कि पूरा विश्वास है कि हम ही मैच जीतेंगे। क्योंकि हम लोग कागज के नहीं, मैदान के खिलाड़ी हैं। परिजनों का आरोप- सर्दी के मौसम में बच्चे हो रहे परेशान
खिलाड़ियों के पैरंट्स ने कहा- हमारे बच्चों को परेशान किया जा रहा है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की अंदरूनी खींचतान की वजह से आज 14 साल के बच्चे जोधपुर में सर्दी के मौसम में परेशान हो रहे हैं। जबकि पिछले 1 महीने से हमारे बच्चे प्रैक्टिस कर रहे थे। लेकिन अब आखरी वक्त पर नई टीम को मैदान पर उतारा जा रहा है, जो सरासर गलत है। इस लापरवाही के लिए जो भी व्यक्ति दोषी है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। सिलेक्ट खिलाड़ियों ने भी खेलने से किया मना
वहीं RCA पाली टीम में सिलेक्ट खिलाड़ियों ने भी टीम में खेलने से मना कर दिया। उन्होंने कहा- हमें बिना बताए टीम में जोड़ा गया है। जो सरासर गलत है। हम फर्जी खिलाड़ियों के साथ नहीं खेलेंगे। एक महीने से चल रहा था कैंप
पाली जिला क्रिकेट संघ के सचिव धर्मवीर सिंह शेखावत ने कहा- राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन एडहॉक कमेटी के कन्वीनर बेवजह पाली के खिलाड़ियों को परेशान कर रहे हैं। पिछले 1 महीने से जिला क्रिकेट संघ द्वारा खिलाड़ियों का कैंप आयोजित किया जा रहा था। लेकिन तब तक किसी तरह का कोई आदेश नहीं दिया गया। अब टूर्नामेंट से सिर्फ दो दिन पहले आनन-फानन में एक व्यक्ति को संयोजक बनाकर नई टीम का गठन कर दिया गया है। इससे पाली के युवा खिलाड़ियों का भविष्य खराब हो रहा है। शेखावत ने कहा कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में सिर्फ पाली ही नहीं, काफी जिला संघों के मामले कोर्ट में विचाराधीन है। सिर्फ पाली के साथ ही भेदभाव क्यों किया जा रहा है। RCA सिर्फ पाली की टीम ही क्यों बना रहा है। कोर्ट में तो कन्वीनर के जिले के मामले भी चल रहे हैं। अब इस मामले में सरकार को संज्ञान लेना चाहिए। ताकि जो खिलाड़ी आने वाले वक्त में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे, उन्हें सर्द रातों में परेशान न होना पड़े।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *