REET खत्म होने के बाद जयपुर में जाम के हालात:रोडवेज बसों में अभ्यर्थियों को नहीं मिली जगह, जान जोखिम में डाल कर रहे यात्रा

राजधानी जयपुर में रीट परीक्षा के पहले दिन की दोनों पारियों की परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं। प्रदेशभर के साथ ही दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को जयपुर में सेंटर अलॉट किया गया था। जिसकी वजह से एक लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देने जयपुर पहुंचे थे। ऐसे में दोनों पारियों की परीक्षा खत्म होने के बाद जयपुर की सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई है। वहीं रोडवेज बसों में भी अभ्यर्थियों को जगह नहीं मिल पा रही है। दरअसल, जयपुर में रीट पहली पारी की परीक्षा के लिए 87 हजार 413 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। इनके लिए सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक 220 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का आयोजन किया गया। वहीं दोपहर तीन से शाम 5:30 बजे तक दूसरी पारी की परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें 91 हजार 537 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। यह परीक्षा जयपुर के 233 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की गई। हालांकि परीक्षा देने पहुंचे काफी अभ्यर्थी शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के अनुरूप ड्रेस में नहीं पहुंचे थे। जिन्हें परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं मिली। इसके बाद काफी अभ्यर्थियों ने अंतिम समय में जहां अपने ड्रेस कोड में बदलाव किया। वहीं काफी अभ्यर्थी परीक्षा देने से महरूम रह गए। इसके साथ ही कुछ अभ्यर्थी निर्धारित वक्त से लेट परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे। जिन्हें सुरक्षा दृष्टि से एंट्री नहीं मिल सकी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रदेश भर में रीट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को भविष्य में आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन का मौका दिया जाएगा। जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *