शिरोमणि अकाली दल (SAD) का प्रतिनिधि मंडल गुरुद्वारा इलेक्शन कमीशन से मिलने पहुंचा है। दल की अगुवाई कार्यकारी प्रधान बलविंदर सिंह भूंदड़ कर रहे हैं। जबकि पूर्व प्रधान सुखबीर सिंह बादल समेत तमाम सीनियर नेता व एसजीपीसी मेंबर मौके पर मौजूद हैं। SAD का आरोप है कि एसजीपीसी चुनाव के लिए तैयार की जा रही वोटर सूचियों में कई तरह की खामियां हैं। चुनाव आयोग को इस बारे में बताया जा रहा है है। जल्दी ही वह मीडिया से रूबरू होंगे।