SMAT फाइनल- एमपी ने 175 रन का टारगेट दिया:कप्तान रजत पाटीदार की फिफ्टी, वेंकटेश ने 17 रन बनाए; शार्दूल ठाकुर को 2 विकेट

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) का फाइनल बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। रविवार मुंबई ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। मध्य प्रदेश ने कप्तान रजत पाटीदार की फिफ्टी के दम पर 174 रन बना दिए। पाटीदार 81 रन बनाकर नॉटआउट रहे। मुंबई से शार्दूल ठाकुर ने 2 विकेट लिए। अकेले पड़ गए एमपी के कप्तान एमपी के कप्तान रजत पाटीदार को दूसरे एंड पर किसी का साथ नहीं मिला। वेंकटेश अय्यर 17, राहुल बाथम 19 और सुभ्रांशु सेनापति 23 रन ही बना सके। हरप्रीत सिंह भाटिया ने 23 गेंद पर 15 रन की धीमी पारी खेली। उनके विकेट के बाद पाटीदार ने तेजी से रन बनाए और स्कोर 170 के पार पहुंचाया। राहुल बाथम ने 14 गेंद पर 19 रन बनाए, उन्होंने पाटीदार के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की और एमपी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। टीम के ओपनर अर्पित गौड़ 2 और विकेटकीपर हर्ष गवली 2 ही रन बना सके। त्रिपुरेश सिंह खाता भी नहीं खोल सके। शार्दूल ने 2 विकेट लिए
मुंबई से शार्दूल ठाकुर और रॉयस्टन दास ने 2-2 विकेट लिए। स्पिनर अथर्व अंकोलेकर ने 1 विकेट लिया। 1-1 विकेट मीडियम पेसर शिवम दुबे और सूर्यांश शेडगे को भी मिला। एक बैटर रनआउट भी हुआ। मुंबई ने बड़ौदा, एमपी ने दिल्ली को सेमीफाइनल हराया
मध्य प्रदेश ने ग्रुप-ए और मुंबई ने ग्रुप-ई में टॉप पर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। दोनों को 1-1 हार का सामना करना पड़ा था। क्वार्टर फाइनल में मुंबई ने विदर्भ को 6 विकेट और एमपी ने सौराष्ट्र को 6 विकेट से हराया। सेमीफाइनल में मुंबई ने बड़ौदा को 6 विकेट और एमपी ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया। मुंबई ने 2022 में जीता था खिताब
मुंबई और मध्य प्रदेश की टीमें पहली बार ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने हुई हैं। इससे पहले दोनों ने अलग-अलग टीमों के खिलाफ 1-1 फाइनल खेला था। मुंबई ने 2022 में हिमाचल प्रदेश को 3 विकेट से हराया था। वहीं एमपी को 2011 में बंगाल के खिलाफ 1 रन की हार का सामना करना पड़ा था।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *