UG में 4545 सीटों पर एडमिशन के लिए आज से होगा रजिस्ट्रेशन

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) और इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (डीएसपीएमयू) के 4 वर्षीय यूजी (स्नातक) कोर्सों में एडमिशन के लिए सोमवार को डीएसडब्ल्यू डॉ. सर्वोत्तम कुमार द्वारा शिड्यूल जारी कर दिया गया गया है। 12वीं पास स्टूडेंट्स मंगलवार से चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (आवेदन) कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 जून है। वहीं एडमिशन के लिए चयनित अभ्यर्थियों की फर्स्ट लिस्ट 26 जून को जारी की जाएगी। जबकि 28 जून से 30 जून तक एडमिशन के लिए चयनित स्टूडेंट्स का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। बताते चलें कि डीएसपीएमयू में स्नातक स्तर पर कुल 44 कोर्सों की पढ़ाई होती है। इसमें 31 ट्रेडिशनल औन 13 वोकेशनल कोर्स शामिल हैं। डीएसपीएमयू में अंग्रेजी, भूगोल, कॉमर्स, इतिहास में सबसे अधिक मारामारी होती है। वहीं वोकेशनल कोर्सों में बीबीए, कंप्यूटर अप्लीकेशन, आईटी में एडमिशन के लिए सबसे अधिक आवेदन जमा होते हैं। पिछले साल ट्रेडिशनल कोर्सों में सामान्य वर्ग का कटऑफ 75 प्रतिशत अंक था। वहीं एससी-एसटी के 62 से 65 प्रतिशत था। जबकि ओबीसी वर्ग का कटऑफ लगभग 70 प्रतिशत रहा। कोर्स का नाम सीट कंप्यूटर अप्लीकेशन 220 बीबीए 220 आईटी 220 ईएलएल 150 मास कॉम 100 इलेक्ट्रॉनिक्स 80 माइक्रो बायोलॉजी 50 इन्वायरमेंटल साइंस 60 फिल्म मेकिंग 100 म्यूजिक 40 विजुअल आर्ट 40 नैनो साइंस 40 योगिक साइंस 60 एनईपी सिलेबस से हो रही पढ़ाई : डीएसपीएमयू में ट्रेडिशनल और वोकेशन कोर्सों में स्नातक स्तर राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के सिलेबस से पढ़ाई हो रही है। स्नातक 4 वर्षीय कोर्स है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *