वीवो ने न्यू जनरेशन V सीरीज मॉडल का Vivo V60 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 36,999 रुपए है। इस कैमरा-सेंट्रिक स्मार्टफोन में वेडिंग फोटोग्राफी, पोर्ट्रेट्स और ZEISS इंटीग्रेटेड फीचर्स दिए गए हैं। कैमरे के साथ-साथ स्मार्टफोन स्लीक और अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ आता है। इसकी बैटरी लाइफ अच्छी है और इसमें AI-पावर्ड फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा कंपनी स्मार्टफोन में नए स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर के साथ पावरफुल परफॉर्मेंस का भी दावा करता है। Vivo V60 5G: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स डिजाइन और डिस्प्ले वीवो V60 5G मोबाइल का डिजाइन अट्रैक्टिव और हल्का है, जो खरीदारों का ध्यान जरूर खींचेगा। वीवो ने कैमरा मॉड्यूल में भी बदलाव किया है, जिससे V सीरीज मॉडल को और भी मॉडर्न लुक मिला है। वीवो V60 में 6.77 इंच का क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसकी पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स तक है। यह स्मार्टफोन वाटर और डस्ट प्रोटेक्शन के लिए IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है। कैमरा और बैटरी Vivo V60 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें Sony IMX766 सेंसर वाला 50MP ZEISS OIS मेन कैमरा, Sony IMX882 सेंसर वाला 50MP ZEISS सुपर टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 50MP ZEISS ग्रुप सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 10x टेलीफोटो स्टेज पोर्ट्रेट, वेडिंग vLog, ZEISS मल्टीफोकल पोर्ट्रेट और अन्य नए फीचर शामिल हैं। वहीं Vivo V60 5G में 6500mAh की बैटरी है, जो 90W फ्लैशचार्ज को सपोर्ट करती है। परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर नए Vivo V60 5G में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर, 16GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है। यह एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर चलेगा। Vivo का दावा है कि यह 4 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट प्रोवाइड करता है। FuntouchOS के साथ यूजर्स को AI फोर सीजन पोर्ट्रेट, AI मैजिक मूव, AI रिफ्लेक्शन रिमूवल और अन्य प्रोडक्टिविटी फीचर्स जैसे AI फीचर्स भी इस फोन में मिलेंगे। प्राइस और अवेलेबिलिटी Vivo V60 5G तीन कलर ऑप्शन- ऑस्पिशियस गोल्ड, मूनलिट ब्लू और मिस्ट ग्रे में अवेलेबल है। स्मार्टफोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की शुरुआती कीमत 36,999 रुपए है। इसकी सेल 19 अगस्त से शुरू होगी।