इलॉन मस्क के AI स्टार्टअप xAI के को-फाउंडर और पूर्व इंजीनियरिंग हेड इगोर बाबुश्किन ने रिजाइन कर दिया है। इगोर AI सेफ्टी और रिसर्च पर काम करने के लिए ‘बाबुश्किन वेंचर्स’ शुरू करेंगे। बुधवार को X पर एक पोस्ट में, बाबुश्किन ने कहा कि वह अपने मिशन के ‘द नेक्स्ट चैप्टर’ को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी छोड़ रहे हैं। हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इस तरीके से डेवलप करना चाहते हैं, जो मानवता के लिए सुरक्षित और लाभकारी हो। इगोर बाबुश्किन बोले- सिंगुलैरिटी करीब है, लेकिन इंसानियत का भविष्य उज्ज्वल है 9 मार्च 2023 को एलन मस्क ने बनाई थी कंपनी पहली बार xAI के बारे में अप्रैल में जानकारी सामने आई थी। तब द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया था कि एलन मस्क ने 9 मार्च 2023 को XAI नाम की नई कंपनी बनाई है। अमेरिका के टेक्सास शहर के नेवादा में कंपनी का हेडक्वॉर्टर है और मस्क इसके एकमात्र लिस्टेड डायरेक्टर हैं। मस्क के फैमिली ऑफिस के डायरेक्टर जेरेड बिर्चेल को कंपनी का सेक्रेटरी बनाया गया है। —————————– ये खबर भी पढ़ें… xAI ने चैटबॉट ‘ग्रोक 3’ लॉन्च किया: मस्क ने इसे दुनिया का सबसे स्मार्ट AI बताया, OpenAI-डीपसीक जैसे AI मॉडल को टक्कर देगा इलॉन मस्क और xAI ने आज (18 फरवरी) अपने चैटबॉट ‘ग्रोक 3’ को लॉन्च कर दिया है। लॉन्चिंग के दौरान टेस्ला और X के मालिक मस्क ने ग्रोक 3 को दुनिया का सबसे स्मार्ट AI बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि लोग ग्रोक के दीवाने हो जाएंगे। ‘ग्रोक 3’ के लॉन्च के दौरान मस्क आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI के टीम मेंबर्स के साथ बैठे थे। साथ ही मस्क ने ग्रोक 3 की कैपेबिलिटीज को भी दिखाया। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रोक 3 कैसे OpenAI, गूगल, डीपसीक जैसे अन्य AI मॉडल से कॉमपिट कर सकता है और उन्हें हरा सकता है। पूरी खबर पढ़ें…