सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज रामपुर पहुंचकर पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मुलाकात करेंगे। 23 महीने जेल में बिताने के बाद आजम 23 सितंबर को रिहा हुए थे। उसके बाद अखिलेश-आजम की ये पहली मुलाकात होगी। पार्टी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार- अखिलेश सुबह 10:30 बजे प्राइवेट विमान से बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे सीधे सड़क मार्ग से आजम खान के घर के लिए सुबह 11:30 बजे रवाना होंगे। अखिलेश यादव बरेली एयरपोर्ट पर लैंड कर रहे हैं, ऐसे में ये भी मुमकिन है कि पुलिस उनके रास्ते का रोड़ा बन जाए। क्योंकि 26 सितंबर को बरेली में आई लव मोहम्मद विवाद को लेकर हिंसा हुई। सपा ने अपना डेलिगेशन बरेली भेजना चाहा, लेकिन पुलिस ने उनका रास्ता रोक लिया था। फिलहाल, अभी तक के कार्यक्रम अखिलेश का बरेली में ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं है। लेकिन प्रशासन की निगाहें उनके हर मूवमेंट पर है। रामपुर सांसद से आजम खान की अदावत
दूसरी ओर सबकी नजर रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी पर भी लगी हुई हैं। आजम खान समर्थकों और रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी के बीच तनाव की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आजम की मर्जी के बगैर रामपुर के सांसद बने पार्लियामेंट मस्जिद के इमाम मोहिबुल्लाह नदवी अखिलेश यादव के साथ नजर आते हैं या नहीं। आजम खान का रुख साफ है कि वे सिर्फ अखिलेश यादव से मिलेंगे और किसी से नहीं। इस बाबत मंगलवार को जब आजम खान से सवाल किया गया कि अखिलेश यादव आ रहे हैं, क्या कार्यक्रम रहने वाला है। इस पर आजम खान ने अपने अंदाज में कहा, अखिलेश जी मुझसे मिलेंगे और मैं सिर्फ उनसे ही मिलूंगा। आजम खान ने कहा, मेरी सेहत और खैरियत लेने आ रहे हैं, यह मेरा हक भी है। आजम से जब पत्रकारों ने मोहिबुल्लाह नदवी के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मैं उनसे वाकिफ नहीं हूं। ये मेरी बड़ी बदनसीबी है कि देश के इतने बड़े आलिम, फाजिल, मुसलमानों के कायद, मुल्क के रहनुमा, मैं उन्हें जानता नहीं हूं। मेरी उनसे मुलाकात ही नहीं है। आजम खान से ये भी सवाल किया गया कि अखिलेश यादव से जो नाराजगी है, वह दूर होगी। गिले शिकवे दूर होंगे। इस पर आजम खान ने कहा, ये मैं आपको बताऊंगा, इतना हल्का समझ रखा है? ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि मोहीबुल्ला नदवी बुधवार को अखिलेश यादव के साथ नजर आते हैं या नहीं? बरेली पुलिस भी मुस्तैद
अखिलेश यादव के रामपुर दौरे को लेकर पुलिस भी अलर्ट है। क्योंकि अखिलेश यादव बरेली उतरेंगे और सड़क मार्ग से रामपुर जाने का कार्यक्रम है। कहा ये भी जा रहा है कि वे 26 सितंबर को शुक्रवार के दिन आई लव मोहम्मद को लेकर हुुए बवाल के बाद बरेली में कुछ लोगों से मुलाकात कर सकते हैं। पुलिस के लिए ये एक बड़ा चैलेंज भी है। अखिलेश यादव का आजम खान के यहां जाने का कार्यक्रम पहले से तय है, पुलिस अखिलेश यादव को बरेली में ही रोक दे या फिर रामपुर और बरेली के रास्ते अखिलेश यादव का काफिला ही न रुकने दे। आजम की मोहिबुल्ला से क्या नाराजगी?
दरअसल, मोहिबुल्लाह नदवी को आजम खान की मर्जी के खिलाफ जाकर अखिलेश यादव ने टिकट दिया था। आजम खान किसी और को रामपुर से चुनाव लड़वाना चाहते थे। मोहिबुल्लाह नदवी काे टिकट मिलने के बाद उन्होंने साफ तौर उनके विरोध का और चुनाव के बायकॉट का ऐलान किया था। जेल से रिहा होने के बाद अलग-अलग इंटरव्यू में आजम खान ने मोहिबुल्लाह नदवी को लेकर तंज भी कसा है। आजम और मोहिबुल्लाह नदवी के बीच तल्खी उस वक्त और बढ़ गई जब मोहिबुल्लाह नदवी ने चुनाव जीतने के बाद आजम खान से मिलने जाने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था कि हम उनके लिए दुआ करेंगे। जेल के अपने कानून होते हैं। जेल सुधार गृह भी होता है। ये बयान मोेहिबुल्ला नदवी ने 7 जून 2024 का पत्रकारों से बातचीत में दिए थे। इसके बाद आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा ने पलटवार करते हुए कहा था, ऐसा लगता है कि उन्हें जेल जाने का गहरा तजुर्बा है और लगता है वे पहले जेल जा चुके हैं। अब जब आजम खान खुद जेल से बाहर आ गए हैं और मोहिबुल्लाह नदवी को लेकर उनसे सवाल हो रहे हैं तो वे तंज भरे लहजे में जवाब दे रहे हैं। …………………… ये खबर भी पढ़ें… गोरखपुर के पुरुष सबसे ज्यादा घरेलू काम करते हैं:लखनऊ वाले सबसे पीछे; पत्नी के पीरियड के समय भी हाथ नहीं बंटाते पुरुष घर में कितना हाथ बंटाते हैं? इस पर चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। एक पुरुष औसत 11 मिनट घरेलू काम करता है। इस सर्वे में यूपी के 3 शहर हैं, जहां के पुरुष घर का काम ज्यादा करते हैं। यह रिपोर्ट सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन के यूपी और देश के दूसरे राज्यों में साढ़े 5 साल तक किए गए सर्वे में आई। एनजीओ ने यह सर्वे ‘गृह साथी कार्य’ नाम से किया है। सर्वे में कुल 13,400 पुरुष-महिलाओं ने हिस्सा लिया। पढ़िए यूपी के वो किन शहरों के पुरुष हैं, जाे सबसे ज्यादा घरेलू काम करते हैं? सबसे कम कहां के पुरुष करते हैं? जब पत्नी को जरूरत होती है, तब कितना किचन में काम करते हैं? पढ़िए पूरी खबर…