अनूपपुर कलेक्टर ने टीएल बैठक में अधिकारियों से कहा:अभियान चलाकर सीमांकन, नामांतरण, बंटवारे के लंबित प्रकरणों का करें निराकरण

अनूपपुर में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने टीएल (टाइम लिमिट) बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को सीमांकन, नामांतरण और बंटवारे के लंबित प्रकरणों का अभियान चलाकर निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित की गई थी। कलेक्टर ने उपार्जन केंद्रों पर भी सुव्यवस्थित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। बैठक के दौरान, कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इसमें टेक होम राशन प्रणाली, आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति और मैदानी अमले के कार्यों की निगरानी शामिल थी। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को टेक होम राशन वितरण प्रणाली की बेहतर निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि पात्र लाभार्थियों को समय पर लाभ मिल सके। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि विभाग का मैदानी अमला पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कार्य करे। सभी कार्य शासन के निर्धारित मापदंडों के अनुसार संचालित होने चाहिए। राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए, कलेक्टर पंचोली ने अधिकारियों को सीमांकन, नामांतरण, नक्शा तरमीम और बंटवारे से संबंधित लंबित प्रकरणों का गंभीरता से निराकरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकरण का निराकरण बिना पूरी जांच के नहीं किया जाना चाहिए। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन से संबंधित प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि वे शिकायतकर्ताओं से दूरभाष पर संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त, कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कृषि विभाग के अधिकारियों को अनूपपुर जिले में लेमनग्रास की खेती के लिए किसानों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। जिले में 1000 एकड़ में लेमनग्रास की खेती का लक्ष्य रखा गया है, जिसे किसानों के लिए लाभकारी कृषि बताया गया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *