फाजिल्का के अबोहर में पुलिस ने गुंडागर्दी और लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सोमवार को विशेष अभियान चलाया। एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी ग्रामीण तेजिंदर पाल सिंह ने अग्रसैन चौक पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की। पुलिस ने वाहनों की जांच के दौरान कई बिना नंबर की गाड़ियां जब्त की। काले शीशे वाली गाड़ियों के चालकों को चेतावनी दी गई। अभियान में पंजाब पुलिस के साथ ब्लैक कमांडो भी मौजूद रहे। पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए तैयार : डीएसपी डीएसपी तेजिंदर पाल सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे बिना किसी डर के पुलिस को अपनी समस्याएं बताएं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए ब्लैक कमांडो तैनात किए गए हैं। डीएसपी ने स्पष्ट किया कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।