अमृतसर में गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व:राग दरबार, नगर कीर्तन, अमृत संचार और दीपमाला से गूंजेगा शहर

पंजाब के अमृतसर में 7 से 8 अक्टूबर को सिख धर्म के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व को श्रद्धा और उल्लास से मनाया जा रहा है। श्री अकाल तख्त साहिब से नगर कीर्तन, राग दरबार, अमृत संचार, दीपमाला और आतिशबाजी जैसे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। श्री दरबार साहिब के प्रबंधक भगवंत सिंह धंगेड़ा ने जानकारी देते हुए कहा 7 अक्टूबर को श्री अकाल तख्त साहिब से नगर कीर्तन सुबह 10 बजे पांच प्यारे की अगुआई में शुरू होगा। घंटाघर प्लाजा, घी मंडी और विरासती गेट होते हुए शाम को श्री अकाल तख्त साहिब पर समाप्त होगा। चंबा से आए सेवादार जहाज के माध्यम से फूलों की वर्षा करेंगे, जबकि बरनाला की संगत द्वारा विशेष लाइट सेवा निभाई जाएगी। राग दरबार का आयोजन श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व के पवित्र समागम श्रद्धा और उत्साह के साथ शुरू हो चुके हैं। संगतों के सहयोग से गुरुद्वारा मंजी साहिब दीवान हाल में श्री अखंड पाठ साहिब का आरंभ हो गया है। आज की शाम 7 बजे से रात 1 बजे तक गुरुद्वारा मंजी साहिब में राग दरबार आयोजित होगा, जिसमें श्री हरमंदर साहिब के हजूरी रागी जत्थे और बाहर से आए रागी संगतों को गुरबाणी कीर्तन के माध्यम से संगतों को आनंदित करेंगे। यही राग दरबार 7 अक्टूबर को भी इसी समय होगा। प्रकाश दिवस के प्रमुख कार्यक्रम 8 अक्टूबर, को श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश दिवस, को सुबह 10 बजे गुरुद्वारा मंजी साहिब में भोग डाले जाएंगे। उसी दिन श्री हरमंदर साहिब, गुरुद्वारा बाबा अटल राय जी, और श्री अकाल तख्त साहिब में विशाल सजावट (जलों) की जाएगी। इसी दिन दोपहर 12 बजे श्री अकाल तख्त साहिब में अमृत संचार करवाया जाएगा। धंगेड़ा ने संगत से अपील की कि जिन्होंने अभी तक अमृत नहीं पिया, वे प्रकाश पर्व वाले दिन इश्नान कर समय पर श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे। दिनभर गुरुद्वारा मंजी साहिब में गुरमत समागम, कवी दरबार, ढाडी दरबार आदि होंगे। रात को श्री रहरास साहिब के पाठ की समाप्ति के बाद आतिशबाज़ी और दीपमाला से समागम को रोशन किया जाएगा। इस बार करीब एक लाख घी के दिये जलाए जाएंगे, जो गुरु जी के प्रकाश पर्व की रौनक को और बढ़ाएंगे। अमृतसर शहर की सजावट इस समय शहर की सड़कों, गेटों, गुरुद्वारों और अन्य जगहों को फूलों, लाइटों से सजाया जा रहा है। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और गोल्डन गेट की सजावट की सेवा भी संगतों द्वारा निभाई जा रही है। भाई सविंद्र पाल सिंह द्वारा विशेष रूप से फूलों की सेवा की जा रही है। SGPC प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने सभी सेवाएं निभा रही संगतों का, विशेष रूप से उन होटल मालिक वीरों का धन्यवाद किया है जिन्होंने देश-विदेश से आई संगतों के लिए 1000 कमरे उपलब्ध कराए हैं। श्री हरमंदर साहिब प्रबंधक कमेटी की ओर से सभी संगतों को श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व की लाख-लाख बधाइयां दी गई हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *