हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 12 में नगरपरिषद की ओर से आज अर्द्धभूमिगत कचरा पात्र लगाया गया। विधायक गणेशराज बंसल, नगरपरिषद के प्रशासक व एडीएम उम्मेदीलाल मीणा, निवर्तमान सभापति सुमित रणवां, आयुक्त सुरेंद्र यादव व पार्षद तरुण विजय ने संयुक्त रूप से कचरा प्लांट का लोकार्पण किया। विधायक गणेशराज बंसल ने कहा कि पांच साल पहले जब नगरपरिषद बोर्ड की कमान संभालने का मौका मिला तो हालात सबके सामने थे। पार्षदों और नगरपरिषद के कर्मचारियों के सहयोग से हमने शहर की तस्वीर बदलने का संकल्प लिया और आज शहर का सौंदर्यकरण देख दूसरे शहरों के लोग खुशी महसूस करते हैं, यह हमारे लिए संतोष की बात है। विधायक ने कहा कि हमने राजनीतिक भेदभाव के बिना विकास कार्यों को महत्व दिया। वार्ड नंबर 12 के पार्षद तरुण विजय की कार्य-शैली की सराहना करते हुए विधायक ने कहा कि काम बड़ा हो या छोटा पार्षद तरुण विजय तब तक पीछा नहीं छोड़ते जब तक काम हो न जाए। यही श्रेष्ठ जनप्रतिनिधि के लक्षण हैं। 25 लाख का प्लांट
नगरपरिषद के आयुक्त सुरेंद्र यादव ने बताया कि करीब 25 लाख की लागत का यह प्रोजेक्ट शहर में महज आठ जगहों पर लगाए गए हैं। जिनमें वार्ड नंबर 12 भी एक है। वार्डवासियों के लिए यह अनूठी सौगात है। लोग कचरा डालने आएंगे और पास में नगरपरिषद की ओर से नियमित अखबार मंगवाए जाएंगे ताकि कचरा डालने वाले यहां पर बैठकर अखबार भी पढ़ सकें। फिनलैण्ड से आई है मशीन
जागृति फाउंडेशन के अनिल त्रिपाठी ने बताया कि कचरा पात्र रूपी यह मॉडर्न मशीन फिनलैंड से आयात की है। लंदन में रहने वाले त्रिपाठी ने इसके लिए डेनमार्क में प्रशिक्षण लिया है। त्रिपाठी ने बताया कि अर्द्ध भूमिगत कचरा पात्र की खासियत है कि इसमें तीन हजार लीटर और करीब साढ़े बारह हजार क्विंटल कचरा रखने की क्षमता है। इससे किसी तरह का वायु प्रदूषण नहीं होता। पास में बैठकर अखबार पढ़ने की सुविधा दी जाती है। पूरे देश में अब तक करीब 400 जगहों पर यह मॉडर्न कचरा पात्र लगाए गए हैं, जबकि हनुमानगढ़ में अब तक 8 कचरा पात्र लगाए जा रहे हैं। नगरपरिषद के प्रशासक और अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेदीलाल मीणा ने कहा कि पदभार ग्रहण करने के बाद हमने शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर जोर दिया है। इसमें नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि शहर में फिलहाल आठ अर्द्धभूमिगत कचरा पात्र लगाए गए हैं जिनमें से एक वार्ड 12 का कचरा प्लांट शामिल है। निवर्तमान सभापति सुमित रणवां ने कहा कि बतौर सभापति मुझे करीब एक साल सेवा करने का मौका मिला। सभी वार्डों में समान तरीके से विकास करवाए गए। वार्ड 12 में भी रिकार्ड विकास करवाए गए। करीब एक करोड़ की लागत से पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है। पार्षद तरुण विजय ने कहा कि भट्टा कॉलोनी विकास के लिए हमने हर संभव प्रयास किया। इसमें सभी विभागों के उच्चाधिकारियों व कार्मिकों का सहयोग मिला। इस मौके पर उपसभापति नगीना बाई, पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी, शिक्षाविद् भगवानदास गुप्ता, डॉ. देवीलाल वर्मा, शेर सिंह लांबा, झाबरमल बागड़ी, प्रहलाद जांगिड़, महेंद्र सोरगर, विजय भाट, ओमप्रकाश जिंदल, मोहर सिंह चौधरी, राज कुमार महला, सरजीत निमिवाल, शंकर भाटी, संपत, राकेश बघेल, कश्मीरीलाल, सोहन सिंह राजावत, भीमसिंह राजपूत, शिवशंकर शर्मा सहित काफी संख्या में नागरिकों ने शिरकत की।