अमृतसर | इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से लैम्सडेन क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इसमें फाउंडर और सीईओ पंकज विग ने बताया कि 20 अप्रैल को गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में अवॉर्ड शो होगा। इसमें भारत के अलावा यूएई, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, ओमान, अमेरिका और इंडोनेशिया से करीब 600 लोग आ रहे हैं। पिछले साल भी 700 लोगों ने हिस्सा लिया था। पंकज विग ने कहा कि इस शो में देश-विदेश की बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। मुख्य अतिथि राजनीतिक क्षेत्र की प्रमुख हस्तियां होंगी। सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर बॉलीवुड स्टार अनिता राज, अभिनंशू वोह्रा, रजत स्वानी और मिसेज इंडिया सिंपल क्वात्रा मौजूद रहेंगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमोद भाटिया, सचिन भाटिया और अनिल चोपड़ा भी मौजूद थे। प्रमोद भाटिया ने कहा कि इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने अब तक 10 हजार से ज्यादा कलाकारों को अपनी बुक में दर्ज किया है। यह संस्था अलग-अलग देशों की प्रतिभाओं को मंच देती है। पंकज विग और प्रमोद भाटिया ने बताया कि यह अवॉर्ड शो उभरते कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है। इसके जरिए इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का मिशन आगे बढ़ रहा है। इसमें अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन से देश का नाम भी गौरव से जुड़ रहा है।