अवैध कमाई के चेक पोस्ट:15000 ट्रक ड्राइवरों से वसूल रहे औसतन सालाना 162 करोड़; छत्तीसगढ़ के बॉर्डर्स पर अभी बने हैं 16 चेक पोस्ट

छत्तीसगढ़ में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, मप्र व महाराष्ट्र से आने वाले ट्रकों से चेक पोस्ट पर चल रही अवैध कमाई पर भास्कर रिपोर्टर रोहित श्रीवास्तव व प्रशांत गुप्ता ने ट्रक ड्राइवर व हेल्पर बनकर किया 40 दिन तक स्टिंग छत्तीसगढ़ में बॉर्डर पर बनी परिवहन चेक पोस्ट पर एंट्री फीस के नाम पर ट्रक ड्राइवर्स से हर महीने औसतन 13.5 करोड़ रुपए की अवैध वसूली हो रही है। यानी सालाना औसतन 162 करोड़ परिवहन के अफसर अवैध तरीके से कमा रहे हैं। चेक पोस्ट पर तैनात परिवहन अफसर और कांस्टेबल, ट्रक ड्राइवर्स से ये वसूली एंट्री एग्जिट स्टैंप (मोहर) लगाने के नाम पर कर रहे हैं। ये खुलासा दैनिक भास्कर के दो रिपोर्टर द्वारा 40 दिन तक प्रदेश के बॉर्डर पर बनी परिवहन विभाग की अलग-अलग चेक पोस्ट पर ट्रक ड्राइवर बनकर किए गए स्टिंग ऑपरेशन से हुआ है। प्रदेश के 16 बार्डर चेक पोस्ट से रोज औसतन 15 हजार गाड़ियों (ट्रक, ट्राला, डंपर, मेटाडोर सहित अन्य कमर्शियल वाहन) की आवाजाही है। इनके ड्राइवरों को चेक पोस्ट पर वाहन रजिस्ट्रेशन से फिटनेस तक के दस्तावेज दिखाने का प्रावधान है। मैकेनिकल की रसीद के साथ ‌100 , हाइट ज्यादा होना बताकर लिए 500 रुपए कबीरधाम (कवर्धा) जिले की सीजी – एमपी बार्डर की चिल्फी घाटी परिवहन चेक पोस्ट पर 19 मार्च 2025 की शाम 5 बजे ट्रक नंबर CG07xxxxxx के हेल्पर ने 100 रुपए के साथ एक पर्ची दी। पोस्ट पर तैनात कांस्टेबल ने हेल्पर की पर्ची का एक स्टैंप लगाया। लेकिन, साथ में लिए 100 रुपए की रसीद नहीं दी। हेल्पर चेक पोस्ट से ट्रक की ओर रवाना होता, उससे पहले ही यहां तैनात एक अन्य कांस्टेबल ने ट्रक की हाइट ज्यादा बता दी। कहा- 500 रुपए लगेंगे। हेल्पर ने ट्रक ड्राइवर से 500 रुपए लेकर कांस्टेबल को दिए। इन 500 रुपए की रसीद कांस्टेबल ने ट्रक ड्राइवर और हेल्पर को नहीं दी। इतना ही नहीं, ट्रक की हाइट भी नहीं मापी। ट्रक का नंबर पूछा, एंट्री के नाम पर लिए 100 रुपए महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर के जिले राजनांदगांव की पाटेकोहरा परिवहन चेक पोस्ट पर 19 मार्च को रात करीब 8 बजे ट्रक नंबर NL## B#0009 पहुंचा। ड्राइवर ने पोस्ट विंडो पर गाड़ी के दस्तावेज नहीं दिखाए और वहां मौजूद ड्यूटी ऑफिसर को 100 रुपए दिए। परिवहन अमले ने ट्रक को जाने दिया। चेक पोस्ट पर परिवहन अमले ने ड्राइवर द्वारा दिए गए 100 रुपए की रसीद भी नहीं दी। हाइवे से 500 मीटर अंदर बनाई चेक पोस्ट …प्राइवेट व्हीकल प्रतिबंधित: मुंबई-कोलकाता हाइवे पर छग-महाराष्ट्र बॉर्डर पर पाटेकोहरा में आरटीओ चेक पोस्ट हाइवे से 500 मी. अंदर है। ट्रक, बस व हैवी वाहनों को हाइवे के पेरेलल बनाए चेक पोस्ट पर ले जाया जाता है। इस चेक पोस्ट पर प्राइवेट व्हीकल का मूवमेंट (क्रॉसिंग) प्रतिबंधित है। ऐसे समझें अवैध कमाई का गणित चेक पोस्ट पर तैनात अमला एक ट्रक से वसूलता है औसत रुपए 300 x 15000 = 4,500,000 यानी एक माह में 4,500,000 x 30 = 1,35,000,000 रुपए की अवैध वसूली होती है 16 चेक पोस्ट पर। सालाना 1,35,000,000 x 12 = 1,620,000,000 रुपए अवैध वसूली से परिवहन अफसर कमा रहे हैं। छग ट्रक मालिक संघ की कोर कमेटी मेंबर के अनुसार।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *